जॉन सीना
जब जॉन सीना ने मनी इन द बैंक जीता था तो फैंस को समझ में नहीं आया था कि WWE किस दिशा में जा रहा है। लेकिन सभी को उम्मीद थी वे कैश इन को काफी रोमांचक बनाएंगे। सीना ने रॉ 1000 में सीएम पंक के खिलाफ WWE चैंपियनशिप के लिए कैश इन किया और दोनों का मुकाबला बेहद बोरिंग रहा। शो के अंत में बिग शो ने सीना पर अटैक किया और मैच डिसक्वॉलिफिकेशन पर खत्म हुआ और सीना इतिहास के पहले रैसलर बने, जो मनी इन द बैंक कॉन्ट्रैक्ट कैश इन करने के बाद भी हारे।
Edited by Staff Editor