शेमस
रैसलमेनिया 31 के बाद शेमस ने हील के रूप में अपनी वापसी की, जिससे रैसलिंग वर्ल्ड में काफी उत्साह था। फैंस को अपने सेल्टिक वारियर को फिर से बैड बॉय के रूप में देखने का मौका मिलने वाला था, लेकिन उनकी वापसी उतनी जोरदार ढंग से नहीं हो पाई, जितनी उम्मीद की जा रही थी। शेमस ने फिर MITB जीता और सर्वाइवर सीरीज में रोमन रेंस पर कैश इन किया और चैंपियनशिप जीतने में सफल रहे। लेकिन इस कैश इन का रिजल्ट एकदम निश्चित नज़र आ रहा था और उनका हील टर्न कामयाब नहीं हुआ।
Edited by Staff Editor