2012 के समर में WWE ने NXT को कंपनी का नया डेवलपमेंटल ब्रैंड घोषित किया। उसके बाद से हमने कई पुरुष और महिला रैसलर्स को वहां से गुजरते हुए मुख्य रोस्टर में एंट्री करते देखा है। जहां पुरुषों में सैथ रॉलिन्स और केविन ओवन्स मुख्य रोस्टर का सबसे बड़ा ख़िताब जीतने में कामयाब हुए तो वहीं महिलाओं में ये कामयाबी शार्लेट, साशा बैंक्स, बेली और एलेक्सा ब्लिस ने हासिल की।
इसे देखकर ऐसा लगता है कि ये ब्रैंड सभी रैसलर्स को कामयाबी दे रहा है। लेकिन जैसे हर सिक्के के दो पहलू होते हैं, उसी तरह NXT से निकले सभी रैसलर्स कामयाब नहीं होते। कई बार NXT रैसलर्स को बहुत जल्दी बड़ा पुश दिया जाता है जिसका असर बिल्कुल उल्टा पड़ता है।
यहां पर हम ऐसे ही 5 NXT रैसलर्स के बारे में बात करेंगे जिन्हें पुश तो मिला लेकिन वो असरदार साबित नहीं हो सके:
द एस्सेंशन
1 / 5
NEXT
Published 13 Sep 2017, 16:48 IST