एमा
Ad
एमा उन दुर्भग्यपूर्ण रैसलर्स में से है जो मुख्य रोस्टर में एक बार नहीं बल्कि तीन बार नाकामयाब रही। फ्लोरिडा चैंपियनशिप रैसलिंग और फिर NXT में बेहतरीन काम करने के वो साल 2014 में मुख्य रोस्टर में डेब्यू करने के लिए पूरी तरह से तैयार थी। लेकिन 2015 तक वो NXT में ही बनी रहीं। फिर उन्होंने टेकओवर: लंदन में असुका के खिलाफ अच्छा काम किया और फिर मुख्य रोस्टर में हील के रूप में डेब्यू किया। लेकिन फिर मई में उनके कमर में चोट लग गयी और वो अपना मोमेंटम खो बैठी। इसके बाद एम्मालिना से जुड़े वीडियो पैकेज शुरू हुए, जो 17 हफ्तों तक बने रहे और एमा के री डेब्यू पर इसे रद्द किया गया। उसके बाद उन्होंने अच्छा काम किया लेकिन हमें उनसे इससे ज्यादा अच्छे स्तर के काम की उम्मीद थी।
Edited by Staff Editor