WWE द्वारा किए गए ये टाइटल चेंज फैंस को पसंद नहीं आए
Advertisement
इस साल WWE में कई टाइटल चेंजेस हुए हैं, जिसमे से कुछ ने तो दर्शकों को अपना सिर खुजाने में मजबूर करदिया और कुछ ने दर्शकों को नाराज कर दिया।
प्रो रेसलिंग की दुनिया में टाइटल बहुत अहम किरदार निभाता है। यह टाइटल सभी रेसलर्स की नजर में होता है और कई लड़ाइयां ऐसी होती हैं जिनका अहम मुद्दा होता है चैंपियनशिप बेल्ट।
सभी रेसलर्स चैंपियनशिप बेल्ट के पीछे इसीलिए भागते हैं क्योंकि यह बेल्ट एक ताज के बराबर होता है जो यह दर्शाता है कि रेसलिंग के उस फील्ड में सबसे ऊंचाई पर किसका नाम है। इस टाइटल के बिना प्रो रेस्लिंग में स्टोरी टेलिंग का बोझ और भी बढ़ जाएगा और बहुत मुश्किल साबित होगा।
जिस रेसलर के पास टाइटल होता है, उसकी जिम्मेदारी और भी बढ़ जाती है। उसे उस टाइटल की कीमत को बरकरार रखने के लिए हमेशा अपने परफॉर्मेंस में ध्यान रखना पड़ता है। और अगले होने वाले टाइटल मैच के लिए चैंपियन का सामना कौन करेगा, इसका भी ध्यान रखना बहुत जरुरी है। इन सब बातों से टाइटल कीमती साबित होता है। वरना अगर मैच देखने लायक ही न हो तो भला उस टाइटल की कोई क्यों कद्र करेगा और उस टाइटल को अपने पास रखने वाले चैंपियन की भी इज्जत कम होजाएगी इससे।
और अगर ऐसा हुआ तो भला कोई क्यों इस बात की परवाह करेगा कि कौन चैंपियन है और कौन नहीं?
WWE और ख़ास तौर पर विंस मैकमैन ऐसा दावा करते हैं कि वे जनता को वही चीजें दिखाते हैं जो WWE यूनिवर्स को पसंद है। लेकिन अगर ऐसा होता तो सिजेरो कबसे WWE वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन बन चुके होते। यह काम ब्रांड स्प्लिट के भी काफी पहले हो जाता। दुःख की बात तो यह है कि ऐसा कुछ नहीं हुआ है और विंस ने कुछ बहुत ही बुरे टाइटल चेंजेस करवाये हैं।
आज नवम्बर 2016 में देखा जाए तो WWE में मेन रोस्टर में नौ अलग अलग प्रकार की चैंपियनशिप हैं - WWE वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप, WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप, WWE विमेंस चैंपियनशिप स्मैक डाउन, WWE वीमेन चैंपियनशिप रॉ, WWE रॉ टैग टीम चैंपियनशिप, WWE स्मैक डाउन टैग टीम चैंपियनशिप, इंटरकांटिनेंटल चैंपियनशिप, U S चैंपियनशिप और क्रूजर वेट चैंपियनशिप।
आपको लग रहा होगा कि इतनी सारी चैंपियनशिप होने से WWE में एक से एक दिलचस्प मैचेस होते होंगे लेकिन आप गलत हो क्योंकि ऐसा नहीं है।
आइये बताते हैं आपको कुछ ऐसे टाइटल चेंजेस के बारे में जिसने दर्शकों को नाराज किया है:1) ब्रायन कैंड्रिक का टीजे पर्किन्स को हराना
जब WWE ने क्रूजर वेट डिवीज़न लांच किया तब सब लोग बहुत खुश हुए थे। सभी को ऐसा लगा था कि इस डिवीज़न को आखिरकार वो इज्जत और नाम मिलेगा जो पूर्ण रूप से इस डिवीज़न को मिलना चाहिए। क्योंकि आज WWE में इस केटेगरी में आने वाले कई लोकप्रिय रेसलर ऐसे हैं जो इस डिवीज़न को प्रसिद्ध करके इसकी कीमत को भी बढ़ा सकते हैं।
जिस तरीके से क्रूज़र वेट टूर्नामेंट करवाई गयी थी और इस के फाइनल मैच में टी जे पर्किन्स और ग्रैन मैटेलिक के बीच में जो मैच हुआ था वो काबिले तारीफ़ था और इस मैच से इन दोनों ने क्रूज़र वेट टाइटल की अहमियत को बढ़ा दिया है।
जिस तरीके से पर्किन्स ने यह मैच जीता था, उसे देखकर ऐसा समझ में आ रहा था कि वे काफी लंबे समय इस नयी बेल्ट पर कब्ज़ा करके रखेंगे और इस क्रूजर वेट डिवीज़न की जड़ को मजबूत करने में मदद करेंगे।
मगर ऐसा कुछ नहीं हुआ और WWE ने एक नासमझी भरी बुकिंग करदी और चैंपियन बनने के 45 दिन के बाद ही ब्रायन कैंड्रिक ने टीजे पर्किन्स को हराकर उनसे बेल्ट छीन ली।
कौन यह चाहेगा कि पर्किन्स जैसा करिश्माई कलाकार इतना जल्दी वो बेल्ट हार जाए । बल्कि उनसे तो ऐसी उम्मीद थी कि वे 2016 के रे मिस्टेरियो या और कोई सफल क्रूजर वेट जैसे साबित होंगे।