साल 2015 में जॉन सीना ने ऐसा कुछ कर दिखाया जो किसी ने कभी सोचा नहीं होगा उन्होंने US चैंपियनशिप का दर्जा बढाकर रख दिया था। जॉन सीना ने हर हफ्ते आकर US चैंपियनशिप डिफेंड किया करते थे। उन्होंने उन सभी क्रिटिक्स को चुप करा दिया जो कहा करते थे कि जॉन सीना अब रेस्लिंग नहीं कर सकते। जॉन सीना यह बैल्ट सैथ रॉलिंस से हार गए थे और फिर तुरंत वापस जीत भी लिए। उसके बाद जॉन सीना को लेकर सबसे बड़ा सवाल यही उठ रहा था कि अब जॉन सीना को कौन हरा सकता है क्योंकि उस समय का माहौल देखकर ऐसा लग रहा था कि जॉन सीना लगभग सभी को हरा सकते हैं । फिर सभी ने सोचा कि अल्बर्टो डेल रियो को दे देते हैं यह मौका। अल्बर्टो ने जॉन सीना को सफाई से हरा दिया और बेल्ट लेकर चले गए। इससे बेल्ट को भी सम्मान मिला ऐसा लगा कि यह मुद्दा चैंपियनशिप बेल्ट का है। फिर अल्बर्टो यह बेल्ट कलिस्टो के साथ हुए मैच में हार गए। इसके बाद कलिस्टो अगले ही हफ्ते यह बेल्ट फिर से हार गए। इससे इस बेल्ट की मान्यता को काफी घाटा हुआ था ।