द मिज काफी लंबे समय से WWE इंटरकांटिनेंटल चैंपियनशिप अपने कब्जे में करके रखे हुए हैं। वे अभी स्मैक डाउन के एक टॉप हील करैक्टर हैं । वे अपनी वाइफ की मदद से कई मैच जीत चुके हैं। वे एक मात्र कलाकार हैं जिनको एजे स्टाइल्स से भी ज्यादा बू किया जाता है। उन्होंने एक रिकॉर्ड टाइम के लिए इंटरकांटिनेंटल चैंपियनशिप को अपने पास रखा और WWE चाहता तो इस बात को एक ऐतिहासिक किस्सा बना सकता था लेकिन डॉल्फ जिगलर से मिज को हरवाकर WWE ने यह मौका भी खो दिया है। डॉल्फ जिग्गलर ने मिज को हराकर चैंपियनशिप अपने नाम की और उसकी 40 दिन बाद मिज ने स्मैक डाउन 900 एपिसोड में वो बेल्ट वापस अपने कब्जे में कर ली। सोचने वाली बात यह है कि इससे क्या फायदा मिला। न मिज को न जिग्गलर को और न ही इंटरकांटिनेंटल बेल्ट को कोई लाभ हुआ। इसके बदले मिज को अगर रेसलमैनिया 33 तक चैंपियन बनाये रखा जाता और फिर कोई टॉप सुपरस्टार जैसे डेनियल ब्रायन के पुराने दोस्त शिंसके नाकामूरा आकर उन्हें हरा देते तो WWE को एक ऐसा पल मिल जाता जिसे वो काफी लंबे समय तक याद कर पाता। डॉल्फ और मिज के बीच की यह फ्यूड को छह महीने से ज्यादा याद नहीं रखा जा सकता है।