एक साल का समय NXT में बिताने के बाद फिन बैलर मेन रोस्टर की तरफ अपना रुख किया, जहां उन्होंने आते साथ ही बहुत तरक्की की और सीधा मेन इवेंट छवि में आ गए थे। फिन बैलर पहले यूनिवर्सल चैंपियन बने थे, जब उन्होंने इस टूर्नामेंट के फाइनल्स में सैथ रोलिंस के साथ एक शानदार मैच लड़ा था। इस मैच में फिन बैलर का कन्धा चोटिल हो गया था। यह सब होने के बावजूद भी उन्होंने इस मैच को बिना रुकावट 20 मिनट तक और लड़ाई की। यह बात से साफ़ जाहिर होता है कि फिन बैलर एक जांबाज और निडर रेसलर हैं। फिन बेलर ने वो मैच जीता जरूर मगर एक ही दिन के अंदर उन्हें अपनी जीती हुई WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप बेल्ट को वापस करना पद गया। उसके बाद ऐसी खबर मिली थी कि बैलर लगभग छह महीने तक एक्शन करते नजर नहीं आएँगे।
Edited by Staff Editor