#4 एलेक्सा ब्लिस बनाम बेली
कुछ साल पहले तक बेली WWE खासतौर से मेन रोस्टर की एक लोकप्रिय महिला रैसलर थीं और उन्हें कई लोग फिमेल जॉन सीना भी कहते थे। हालांकि लगातार खराब स्टोरीलाइंस की वजह से उनकी इस लोकप्रियता में काफी गिरावट आया है। रॉ विमेंस चैंपियन एलेक्सा ब्लिस और बेली को आगे बढ़ने के लिए उन्हे द स्टोरी इन द कॉफिन जैसे खराब स्टोरीलाइन में शामिल किया गया जिसमें वे दोनों असफल रहीं। इस स्टोरीलाइन में मुख्य आकर्षण का केंद्र एक्सट्रीम रूल्स में केंडो स्टिक इन ए पोल मैच था, जिसमें एलेक्सा ब्लिस ने बेली की जमकर धुनाई की। इसके बाद भी अगर WWE बेली को उनकी पिछले मुकाम तक पहुंचाने में सफल रहा तो यह चमत्कार से कम नहीं होगा।
Edited by Staff Editor