#2 रैंडी ऑर्टन बनाम ब्रे वायट
ब्रे वायट ने जब एलेमिनेशन चेम्बर में WWE चैंपियनशिप को जीता तो पूरा WWE यूनिवर्स खुश था , शायद किसी को उम्मीद नहीं था कि वायट का दौर इतने कम समय तक रहेगा। रैंडी ऑर्टन दिग्गज रैसलर्स में से एक हैं, लेकिन उनके काफी सारे फिउड्स बेहद ही प्रभावहीन रहे हैं। रैंडी का वायट फैमली से अलग होने का फैसला काफी दिलचस्प था लेकिन एक बार वह वायट के साथ वन ऑन वन फिउड में शामिल क्या हुए सबकुछ फींका दिखाई देने लगा। रैसलमेनिया में मैच के दौरान रेंडी ऑर्टन और ब्रे वायट उम्मीद पर खरा नहीं उतर सके। इनका फिउड हाउस ऑफ़ हॉरर मैच में एक निराशाजनक स्टोरीलाइन के साथ समाप्त हुआ।
Edited by Staff Editor