WWE में रोड टू रैसलमेनिया की शुरुआत हो चुकी है और इसे लेकर हम सब काफी उत्साहित हैं। ये समय रैसलिंग प्रसंशकों के लिए क्रिसमस जैसा होता है जिसकी तैयारियां को लेकर काफी हलचल होती है और दर्शक इसकी उल्टी गिनती करना शुरू कर देते हैं।
रैसलिंग के सबसे बड़े शो के पिछले कुछ संस्करण में काफी विविधता देखी गयी है लेकिन फिर भी काफी हद तक शो अच्छा रहे हैं। रैसलमेनिया पर मैच ग्राफ़िक्स से लेकर सुपरस्टार तक कई चीजों पर बारीकी से काम किया जाता है।
यहां पर हम रैसलमेनिया से जुड़ी ऐसी ही 5 मजेदार बातों का जिक्र करेंगे।
#5 हैरान करने वाले सेगमेंट
रैसलमेनिया 33 पर हार्डी बॉयज़ की वापसी पर पूरा एरीना खुशी से झूम उठा था। साइट्रस बाउल में दर्शकों ने हार्डी बॉयज़ की वापसी पर जैसा उनका स्वागत किया वो देखने लायक था। हार्डी बॉयज़ के वापसी को लेकर काफी समय से अफवाहें चल रही थी लेकिन इसके बावजूद उन्होंने एक धनकेदार अंदाज में एंट्री की।
इस बार देखना होगा कि न्यू ओरलिंस में दर्शकों के लिए क्या सरप्राइज है। रॉयल रम्बल की तरह ही यहां भी हमे एक बेहतरीन मैच देखने मिल सकता है। हो सकता है शो पर स्टोन कोल्ड स्टीव ऑस्टिन आ जाएं।