#1 यादगार लम्हे
Ad
रैसलमेनिया 30 के मेन इवेंट में डेनियल ब्रायन ने बतिस्ता और रैंडी ऑर्टन को हराकर ख़िताब अपने नाम किया था। वहीं रैसलमेनिया 33 के मुख्य इवेंट में हमने द अंडरटेकर का रोमन रेंस के खिलाफ शानदार मैच देखा था या फिर रैसलमेनिया 31 के मुख्य इवेंट में सैथ रॉलिंस का अपना ब्रीफ़केस कैश इन करना। ऐसे ही कई बेहद खास लम्हे है जो रैसलिंग फैंस के लिए यादगार हैं।
इन्हीं यादगार लम्हों ने मिलकर रैसलिंग, रैसलमेनिया और WWE के शो हमेशा के लिए दर्शकों के दिल मे जगह बना लेते हैं।
लेखक: हैरी केटल, अनुवादक: सूर्यकांत त्रिपाठी
Edited by Staff Editor