रॉ के जनरल मैनेजर कर्ट एंगल ने कम समय मे रोमन रेन्स की जगह भरते हुए TLC पर द शील्ड का हिस्सा बने और मिज़ के मॉन्स्टर्स से लड़ने उतर गए। वहां उन्होंने अच्छा काम किया। लेकिन फिर चाहे हम कुछ भी कह लें, TLC पर फैंस ने रोमन रेन्स को मिस किया।
एजे स्टाइल्स और फिन बैलर ने अपने मैच से सभी का दिल जीता तो वहीं मुख्य रोस्टर भी अच्छा मैच साबित हुआ लेकिन कहीं न कहीं हमे बिग डॉग की कमी खली। फैंस सर्वाइवर सीरीज या फिर उसके कुछ समय पहले उनके वापसी की उम्मीद कर रहे हैं।
लेकिन जब बिग डॉग ठीक होकर लौटेंगे तो WWE उनकी वापसी किस अंदाज में करवाएगी? केवल उनकी म्यूजिक बजाकर उनकी एंट्री करवाना यहां पर विकल्प नहीं है। WWE यहां पर रोमन रेन्स द्वारा शानदार वापसी की तैयारी कर रही होगी। रोमन रेन्स की वापसी के 5 धमाकेदार तरीके।
#1 स्टोन कोल्ड की तरह विरोधी
1 / 5
NEXT