#5 द मिज़ को हराकर इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप जीतना
Ad
रैसलमेनिया 34 के पहले WWE ऐसा दिखाना चाहती है कि रोमन रेन्स सब कुछ जीत चुके हैं और अब केवल उनके लिए यूनिवर्सल चैंपियनशिप जीतना बाकी है। लेकिन ऐसा सच साबित करवाने के लिए उन्हें इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप जीतने की ज़रूरत है और फिलहाल वो ख़िताब द मिज़ के पास है। शायद इसी वजह से मिज़ ने बार के साथ टीम बनाकर शील्ड से पंगा लिया था। लेकिन रेन्स TLC का हिस्सा नहीं बन सकें और इस वजह से ये कहानी उस दिशा में नहीं बढ़ पाई। इसलिए रोमन रेन्स की वापसी पर उन्हें वापस इंटकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप की ओर बढ़ना चाहिए। इसके साथ ही सर्वाइवर सीरीज पर मिज़ बनाम बैरन कॉर्बिन के हील बनाम हील मैच की जगह रोमन रेन्स बनाम बैरन कॉर्बिन का मैच ज्यादा सही लगेगा। लेखक: आदित्य रंगारंजन, अनुवादक: सूर्यकांत त्रिपाठी
Edited by Staff Editor