वैसे तो WWE के इतिहास में कई सुपरनेचुरल कैरक्टर हैं, इनमें से एक द वायट फैमली ने स्पोर्टस एंटरटेनमेंट के इस नए युग में 'हॉरर' जैसी चीज का प्रतिनिधित्व किया। ब्रे व्याट जो कि एक पंथ नेता, बड़े रहस्यपूर्ण तरीके से एक डरावना और चमक लालटेन के साथ आते है, यहां ईविल वायट के कई अवतार हुए है। हर बार जब वह आते है तो एरिना मोबाइल फोन की चमक से भर जाता हैं और इस घटना में वायट जुगनू की तरह लालटेन लिए नज़र आते हैं। जिसके कारण वो इस खौफनाक रूप में एंट्री करते हैं।
Edited by Staff Editor