रैसलमेनिया 32 के अगले दिन WWE यूनिवर्स ने ऐसा अनुभव किया जिसने NXT का परिदृश्य हमेशा के लिए बदल दिया। शिंज़्के नाकामुरा वो रैसलर हैं जो आपको हमेशा अपने अत्यंत उत्साहपूर्ण तरीके और अपनी अलग तरह की एंट्री से एंटरटेन करते हैं। फ्रेडी मर्करी और माइकल जैक्सन से प्रभावित शिंज़्के नाकामुरा रिंग के चारों तरफ उछल-कूद करते हैं। लेकिन अगर ये काफी नहीं होता तो उसके बाद पूरा NXT देखता है कि नाकामुरा खास संगीतकारों के साथ आते हैं और फिर फैंस की अपील कई गुना और बढ़ जाती हैं।
Edited by Staff Editor