प्रोफेशनल रैसलिंग की दुनिया में केवल सुंदर महिलाएं नहीं हैं, बल्कि इसके साथ साथ कई सारे हैंडसम पुरुष रैसलर्स भी हैं। इसलिए हमने यहां पर WWE में मौजद सबसे ज्यादा हैंडसम रैसलर्स की सूचि बनाने की कोशिश की है। इसे छांटने में हमे काफी दिक्कत हुई क्योंकि कंपनी में वो ही रैसलर्स काम कर सकते हैं जिनका सुंदर शरीर हो। ऐसा हम नहीं विंस मैकमैहन कहते हैं। टॉप लेवल रैसलर्स में पहले ही ये काबिलियत होती है जिसकी वजह से वो अपने आप को भीड़ से लग कर पाते हैं और इसलिए वर्ल्ड चैंपियन बनने में कामयाब होते हैं। ये रहे कंपनी के टॉप 5 सबसे हैंडसम रैसलर्स:
अपोलो क्रूज
अपोलो क्रुज एक पैदाइशी सनकी हैं आप चाहे उन्हें किसी भी नज़र से क्यों न देख लें। लेकिन उनमें चार्म है, उनका व्यक्तिव कमाल का है। वो सभी को अपनी ओर आकर्षित करते हैं। हालांकि अभी उन्हें उनका किरदार बनने में समय है, लेकिन वो ऐसा जल्द ही कर लेंगे। हम ऐसा नहीं कह रहे की किसी सुपरस्टार के कामयाबी के पीछे केवल उनका लुक होता है, लेकिन ये उनकी कामयाबी में बड़ा योगदान ज़रूर दे सकता है। क्रुज किसी भी गिम्मिक के साथ आगे बढ़ सकते हैं, चाहे वो बेबीफेस हो या फिर हील और इसलिए रोस्टर पर उनकी अहमियत बढ़ जाती है।
रैंडी ऑर्टन
जॉन सीना को अगर हम किनारे कर दें तो रैंडी ऑर्टन एक अल्टीमेट एक्शन मैन हैं। रैंडी ऑर्टन काफी समय से रैसलिंग बिज़नेस में हैं और उनकी लोकप्रियता बहुत ज्यादा है। इसी वजह से वो दर्शकों को अपने ओर आकर्षित करते हैं। उनका शरीर आकर्षक है और इसीलिए दर्शकों का ध्यान उनकी ओर आ जाता है। भगवान द्वारा मिली उन्हें गिफ्ट को बखूबी इस्तेमाल किया और WWE के एक टॉप स्टार बनने में कामयाब हुए। अब जहां उनकी उम्र बढ़ते जा रही है तो वो बैकस्टेज ज्यादातर काम करते हैं, लेकिन उनके करिज़्मे को कोई नज़रअंदाज़ नहीं कर सकता।
फिन बैलर
फिन बैलर दिखने में बेहद ही आकर्षक व्यक्ति हैं, लेकिन शो के दौरान उनकी स्विच कर के डिमोन किंग बनने की काबिलियत के कारण हमने उन्हें इस लिस्ट में जगह दी है। पर्दे के पीछे वो एकदम शर्मीले इंसान है लेकिन रिंग में उनका करिज़्मा देखने लायक है। इससे उनमे जो आत्मिविश्वास आता है उसकी जितनी तारीफ़ की जाये उतनी कम है। उम्र की बात करें तो वो ऑर्टन की श्रेणी में आते हैं लेकिन इससे कभी ज्यादा फर्क नहीं पड़ा। विंस मैकमैहन फिन बैलर पर काफी भरोसा जताते हैं। मुख्य रोस्टर के पहले पे पर व्यू पर फिन बैलर यूनिवर्सल चैंपियनशिप जीतकर अपनी काबिलियत सभी को बता दी। फिन बैलर WWE के भविष्य हैं।
सेड्रिक एलेग्जेंडर
सेड्रिक एलेग्जेंडर कंपनी में बड़ा नाम करने वाले हैं, यही उनकी तकदीर है। इनमें सुपरस्टार बनने की पूरी काबिलियत है। उन्हें केवल क्रूज़रवेट से बाहर निकलर अपना बनाने की ज़रूरत है। वो हैंडसम है, उनमें करिज़्मा है और दर्शकों को अपनी ओर आकर्षित कर सकते हैं। एलेग्जेंडर रोस्टर के सबसे लाभदायक रैसलर हैं और अभी उनके सामने उनका पूरा करियर पड़ा हुआ है। अगर कोई है जो जॉन सीना की तरह कंपनी को आगे लेकर चले, तो वो काम सेड्रिक कर सकते हैं। अगर नहीं तो वो लगातार अपने बेहतरीन मैचों से दर्शकों का दिल जीतते रहेंगे।
टाय डिलिंजर
क्या यहां पर कोई और हो सकता था? जी बिल्कुल नहीं। टॉप तक पहुंचने के लिए टाय डिलिंजर से सालों से कड़ी मेहनत की है। हालांकि वो अभी टॉप पर नहीं पहुंचे, लेकिन उनकी मंजिल दूर नहीं। रोस्टर में उनकी कामयाबी के पीछे बड़ा श्रेय उनके उनके लुक को जाता है। उनका गिम्मिक इसी के आस पास बना हुआ है और हफ्ते दर हफ्ते हर दर्शक उनकी ओर आकर्षित होने लगता है। टाय डिलिंजर में डेनियल ब्रायन वाली बात है जो दर्शक और चैंट्स को काबू कर सकते हैं। हम यहां तक कहेंगे कि उनमें डेनियल ब्रायन से ज्यादा काबिलियत है। ये हम बहुत बड़ी बात कह रहे हैं, लेकिन टाय डिलिंजर में ऐसा कर दिखाने की काबिलियत है और वो WWE के सबसे हैंडसम रैसलर हैं। लेखक: हैरी केटल, अनुवादक: सूर्यकांत त्रिपाठी