फिन बैलर
फिन बैलर दिखने में बेहद ही आकर्षक व्यक्ति हैं, लेकिन शो के दौरान उनकी स्विच कर के डिमोन किंग बनने की काबिलियत के कारण हमने उन्हें इस लिस्ट में जगह दी है। पर्दे के पीछे वो एकदम शर्मीले इंसान है लेकिन रिंग में उनका करिज़्मा देखने लायक है। इससे उनमे जो आत्मिविश्वास आता है उसकी जितनी तारीफ़ की जाये उतनी कम है। उम्र की बात करें तो वो ऑर्टन की श्रेणी में आते हैं लेकिन इससे कभी ज्यादा फर्क नहीं पड़ा। विंस मैकमैहन फिन बैलर पर काफी भरोसा जताते हैं। मुख्य रोस्टर के पहले पे पर व्यू पर फिन बैलर यूनिवर्सल चैंपियनशिप जीतकर अपनी काबिलियत सभी को बता दी। फिन बैलर WWE के भविष्य हैं।
Edited by Staff Editor