सेड्रिक एलेग्जेंडर
सेड्रिक एलेग्जेंडर कंपनी में बड़ा नाम करने वाले हैं, यही उनकी तकदीर है। इनमें सुपरस्टार बनने की पूरी काबिलियत है। उन्हें केवल क्रूज़रवेट से बाहर निकलर अपना बनाने की ज़रूरत है। वो हैंडसम है, उनमें करिज़्मा है और दर्शकों को अपनी ओर आकर्षित कर सकते हैं। एलेग्जेंडर रोस्टर के सबसे लाभदायक रैसलर हैं और अभी उनके सामने उनका पूरा करियर पड़ा हुआ है। अगर कोई है जो जॉन सीना की तरह कंपनी को आगे लेकर चले, तो वो काम सेड्रिक कर सकते हैं। अगर नहीं तो वो लगातार अपने बेहतरीन मैचों से दर्शकों का दिल जीतते रहेंगे।
Edited by Staff Editor