रोमन रेंस
इस लिस्ट में जगह बनाने वाले एकमात्र बैबीफेस, रोमन रेंस रॉ का पॉस्टर बॉय मानें जाते हैं। WWE उन्हें लगातार पुश कर रही है लेकिन अमेरिका के हार्डकोर रैसलिंग फैन्स उन्हें एक बेबीफेस के रूप में स्वीकार नहीं कर रहे हैं। लेकिन भारत में रोमन रेंस की लोकप्रियता का कोई सानी नहीं है
रेंस के प्रति फैन्स की नफ़रत उनके माइक कौशल, करिश्मा या इन-रिंग काम के कारण नहीं है बल्कि घटिया बुकिंग ने उन्हें फैन्स के नफ़रत का पात्र बनाया है। उनके प्रति नफ़रत उचित साबित तब होगी, जब WWE उन्हें हील बनाएगी। 33 वर्षीय रेंस कंपनी का भविष्य हैं और एक हील टर्न से उनके करियर को काफी फायदा पहुंचेगा।
Edited by Staff Editor