WWE सुपरस्टार्स की ज़िंदगी की 5 दर्दनाक कहानियां

benoit-1-1420373423

प्रो-रैसलिंग को अलविदा कहने के बाद ज़्यादातर रैसलर्स इस तरह से अपनी ज़िन्दगी को जीते हैं जैसे वो कभी थे ही नहीं। इसकी सबसे बड़ी वजह ये है कि ज़्यादातर रैसलर्स जब तक हमें एंटरटेन करते हैं, तब तक तो ठीक हैं, मगर उसके बाद ना हम उनपर ध्यान देते हैं और ना ही उनके बारे में पूछते हैं। गुज़रते वक़्त के साथ ज़िंदगी बदल गई, मगर पहचान कहीं खो जाने का ग़म भी इसके पीछे एक बड़ा कारण है। आइए आपको बताते हैं, उन 5 रैसलर्स के बारे में जिनकी कहानियाँ बड़ी दुखद हैं

Ad

क्रिस बैन्वा

इनका अंत वाकई में एक बेहद दुखद घटना थी। एक ऐसी घटना जिसने पूरे रैसलिंग कम्यूनिटी को हिलाकर रख दिया। आज के दौर में जब उनके साथ के रैसलर्स कमबैक कर रहे हैं, फिर चाहे वो गोल्डबर्ग हो, कर्ट एंगल हो या फिर जेरिको और हार्डी बॉयज़। सोचिए, अगर इस दौर में वो दोबारा वापसी करते तो रिंग में क्या धमाल कर सकते थे। लेकिन शायद वक़्त को कुछ अलग ही मंज़ूर था, और एक दिन हमें ये खबर मिली कि क्रिस बैन्वा और उनके परिवार के प्रत्येक व्यक्ति की मौत हो चुकी है। लोगों का अनुमान है कि उन्होंने पहले अपने परिवार को मारा और फिर खुद आत्महत्या कर ली, लेकिन ये सिर्फ एक अनुमान है, असलियत तो कोई भी नहीं जानता।

कमाला

Kamala

बुरा वक़्त इंसान की हैसियत को देखकर नहीं आता, और ये बात कमाला पर पूरी तरह लागू होती है। वो इकलौते ऐसे रैसलर है जिन्होंने 80 और 90 के दशक में सिर्फ अपनी एक लुक से लोगों के दिलों में खौफ पैदा किया है, लेकिन बदलते वक़्त के साथ उन्हें डायबिटीज की वजह से अपने पैरों की जगह एम्प्युटीत लेग्स के साथ रहना पड़ रहा है। इसके साथ ही उनके बड़े लड़के की मौत AIDS की वजह से हो गई और उनकी छोटी बेटी तथा सौतेली बेटी एक गनमैन के हाथों मारी गई। वो गनमैन को लाइफ-इंप्रीज़ोंमेंट दिलवाना चाहते है।

आज कमाला हैंड क्राफ्टेड टेबल्स बेचकर अपना गुज़ारा चलाते हैं, और इसके इलावा वो अपनी ज़िन्दगी के ऊपर एक किताब भी लिख चुके हैं, जिसमे उनके रैसलिंग और उसके बाद के दिनों का ज़िक्र है।

पैरी सैटर्न

Perry Saturn

पैरी सैटर्न की कहानी बिल्कुल एक ऐसे रैसलर की है, जिसे WWE में हमेशा ही अंडररेटेड माना गया। इसपर बड़ी बात ये कि एक दिन अपनी गर्लफ्रेंड को काम पर ड्राप करने के बाद उन्होंने जब एक लड़की को उसके रेपिस्ट्स से बचाने की कोशिश की तो उसके बदले में दो गोलियाँ खाई।

इसके बाद तो वो मेथ एडिक्शन में चले गए, जिसकी वजह से उनको एक साल में 2 बार घर खोना पड़ा। वो अब भी वापस से खड़े होने की कोशिश कर रहे हैं।

चायना

Chyna

चायना WWE में रैसलिंग करने वाली इकलौती महिला हैं, जिन्होंने 2 बारइंटरकांटिनेंटल चैंपियनशिप जीती है। उनकी इन-रिंग प्रेज़ेन्स ज़बरदस्त रही है, और एक वक़्त पर वो ट्रिपल एच को डेट कर रही थी, लेकिन ट्रिपल एच ने उनकी जगह बॉस की बेटी, स्टेफनी मैकमैन को तरजीह दी, और इसके साथ ही चायना को WWE से रिलीज़ कर दिया गया।

उन्होंने इंडिविजुअल सर्किट्स में अच्छा परफॉर्म किया। एक साल पहले तो ये खबर भी आने लगी थी कि अपनी डाक्यूमेंट्री ‘द रिकंस्ट्रक्शन ऑफ़ चायना' के माध्यम से वो ये कहना चाहती थी कि उनको भी हॉल ऑफ फेम में जगह दी जाए। लेकिन ऐसा हो ना सका और अप्रैल 2016 में वो अपने घर में मृत पाई गईं। उनकी मौत का कारण हाई ड्रग ओवरडोज़ बताया जा रहा है।

ओवन हार्ट

Owen Hart

ओवन हार्ट सही मायनो में लोगों के हार्ट में बसते थे। कई लोग हार्नेस को उनकी मौत की वजह मानते हैं तो कुछ विन्स रुस्सो को, लेकिन चाहे कोई कुछ भी कहे, ये बात तो तय है कि लोगों की गलतियों ने ही इतने प्यारे रैसलर को वक़्त से पहले ही हमसे जुदा कर दिया।

लेखक: आदित्य रंगराजन, अनुवादक: अमित शुक्ला
Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications