Royal Rumble इतिहास के 5 सबसे महत्वपूर्ण मुकाबले

30326-1515618073-800

#3: 2001

2db9e-1515618547-800

साल 2000 के दौरान WWE में बड़े बड़े परिवर्तन देखने को मिलने लगे थे। यह बिना किसी शक के कंपनी का सबसे बेहतरीन साल था। रॉक कंपनी के टॉप स्टार बन चुके थे और एटीट्यूड एरा की शुरूआत हो चुकी थी। जैसे ही 2001 शुरू हुआ, सबसे बड़ा सवाल यही था कि कंपनी का टॉप स्टार कौन है? अपनी लम्बी वापसी के बाद स्टोन कोल्ड स्टीव ऑस्टिन को भी खुद को दोबारा साबित करना था और उन्होंने इसकी शुरुआत इस मुकाबले को जीतकर की। रैसलमेनिया में उनकी जीत के बावजूद यह साफ़ दिखने लगा था कि उनके साथ साथ कंपनी ने भी अपने गोल्डन टाइम को पार कर लिया है। रैसलमेनिया 17 अब तक का सबसे जबर्दस्त मुकाबला साबित हुआ लेकिन WWE दोबारा कभी इस ऊंचाई पर नहीं पहुंच पायी। मंडे नाइट वार्स को आधिकारिक रूप से ख़त्म कर दिया गया और 2001 का रॉयल रंबल आख़िरकार एक नए युग के बदलाव का इवेंट बना।