#1: 1998
1996 और 97 के समय WWF एक डार्क प्लेस बन चुका था और यह भी निश्चित नहीं हो पा रहा था कि कंपनी खुद को बचा पायेगी या नहीं। दूसरी और हल्क होगन की मौजूदगी से WCW लोकप्रियता के चरम पर पहुंच चुकी थी। कंपनी की हालत इतनी ख़राब हो चुकी थी कि विंस अपने टॉप स्टार ब्रेट हार्ट को भी अफोर्ड नहीं कर पा रहे थे। विन्स के पास कोई ऐसा स्टार नहीं था जो लोकप्रियता में होगन या स्टिंग की बराबरी कर सकता हो। ऐसे में अपने "3:16" प्रोमो के साथ स्टोन कोल्ड स्टीव ऑस्टिन आश्चर्यजनक रूप से उभरकर सामने आये। विन्स ने भी इस मौके को हाथ से जाने नहीं दिया और 1998 में ऑस्टिन को लगातार दूसरी बार रंबल का विजेता बनने दिया। ऑस्टिन की चमक के आगे होगन फींके पड़ने लगे। ऑस्टिन ने रैसलमेनिया में WWF चैंपियनशिप के लिए शॉन माइकल्स को हराया। इसी के साथ न्यू जेनरेशन एरा ख़त्म हुआ और एटीट्यूड की नींव पड़ गयी। और इसके बाद कंपनी ने अपने बुरे दौर को पीछे, बहुत पीछे छोड़ दिया।