साल 2016 में WWE के ड्राफ्ट की खबर सुनकर कईयों ने इस पर उंगली उठाई। ये साल 2001 की बात नहीं है जब कंपनी आसानी से इतने सारे रैसलर्स को मैनेज कर लेती। विंस मैकमैहन जहां एक शो ठीक से नहीं चला पा रहे थे वहां वो दूसरा कैसे कर लेते? इन सभी सवालों के बावजूद WWE का ड्राफ्ट हुआ और हमे इसके बेहतरीन नतीजे देखने मिले हैं। दर्शकों को खुशी है कि मंडे नाइट और ट्यूसडे नाइट की अपनी अलग-अलग पहचान है। दोनों शो के रॉस्टर्स में कुछ ऐसे रैसलर्स भी हैं जिन्हें इस ड्राफ्ट से काफी फायदा हुआ है। उन्होंने अपने रैसलिंग स्किल के साथ-साथ इस ड्राफ्ट की मदद से कंपनी में अपनी पोजीशन भी सुधार ली है। ऐसे 5 रैसलर्स जिन्हें 2016 के ड्राफ्ट से सबसे ज्यादा फायदा हुआ।
द मिज़
ऐसा लगता है WWE अपनी सीमाओं से आगे निकलकर द मिज़ को मौके देती जा रही है। मिज़ रैसलिंग के अलावा दूसरे मंचों पर WWE का प्रमोशन करते हैं और शायद इसके पीछे ये वजह हो सकती है। इसके अलावा विंस मैकमैहन भी इस A लिस्ट स्टार की काफी कदर करते हैं। मिज का करियर काफी उतार चढ़ाव से भरा रहा है। काफी समय से वो मिडकार्ड में थे जहां उन्होंने कई ख़िताब जीते। इसका अलावा वो एक बार WWE चैंपियन भी बने लेकिन इससे उन्हें कोई ज्यादा फायदा नहीं मिला। उन्होंने रैसलमेनिया 27 में अच्छा प्रदर्शन किया लेकिन मेनिया के इतिहास में इसे भुलाया जा चुका है। 2016 के ड्राफ्ट के बाद मिज़ अधिकतर समय इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन रहे हैं और उन्होंने अपने इस काम को अच्छे से निभाया है। ड्राफ्ट के पहले मिज़ कुछ मैचों का हिस्सा थे लेकिन इससे उन्हें कभी कोई फायदा नहीं हुआ।
नेओमी
2015 के विमेंस रेवोलुशन के बाद नेओमी, शफल में कहीं खो गयी थी, लेकिन उनकी अच्छी रैसलिंग स्किल और माइक स्किल के कारण उन्हें मौका मिला। एंकल इंजरी से उभरने के बाद नओमी 2016 के ड्राफ्ट से गुजरी और उन्हें स्मैकडाउन लाइव में ड्राफ्ट किया गया। स्मैकडाउन लाइव सभी रैसलर्स को मौके देते हैं और इसका उदाहरण है नेओमी। नेओमी ने स्मैकडाउन लाइव पर एलेक्सा ब्लिस के खिलाफ चैंपियनशिप जीता। इस डिवीज़न में बाकी रॉस्टर की तुलना में नओमी ने अपनी अलग पहचान बनाई है।
जिंदर महल
भले ही जिंदर महल की कामयाबी 2016 के ड्राफ्ट के तुरंत बाद शुरू न हुई हो, लेकिन उन्हें लिस्ट में इसलिए शामिल किया गया है क्योंकि उन्होंने शो पर बड़ा असर डाला है। जिंदर महल, स्मैकडाउन के "लैंड ऑफ ऑपोर्चुनिटी" के सबसे अच्छे उदहारण है। 2016 के ड्राफ्ट के बाद मॉडर्न डे महाराजा ने इंडी में समय बिताया। स्मैकडाउन लाइव और रॉ के रोस्टर की बढ़ती भीड़ को देखते हुए विंस ने अपनी नज़र उन स्टार्स पर दौड़ाई जिनका उन्होंने अब तक इस्तेमाल नहीं किया था। रॉ पर उनका समय भुलाने लायक था लेकिन रैसलमेनिया 33 के बाद हुए शफल में वो स्मैकडाउन लाइव का हिस्सा बने। वहां पर उन्होंने सभी बाधाओं को पार करते हुए WWE चैंपियनशिप जीता। ना केवल उन्होंने ख़िताब जीता बल्कि ख़िताब को कामयाबी से बचाने में भी कामयाब हुए। हालांकि उन्हें ये जीत उनके साथियों की मदद से मिली है, लेकिन शो पर उनके असर को नज़रअंदाज़ नहीं किया जा सकता।
एलेक्सा ब्लिस
2016 के ड्राफ्ट के बाद जब एलेक्सा ब्लिस स्मैकडाउन लाइव का हिस्सा बनी तब WWE यूनिवर्स का एक बड़ा खेमा उनसे अनजान था। यहां तक कि NXT कर हार्डकोर दर्शक भी उनके बारे में ज्यादा कुछ नहीं जानते थे। इसके बावजूद एलेक्सा ब्लिस शो पर बनी रही और अच्छा काम करते रही। ड्राफ्ट के तुरंत बाद उन्होंने शो पर अपना असर दिखाया और बैकी लिंच को दो पे पर व्यू में हराकर स्मैकडाउन विमेंस चैंपियनशिप अपने नाम किया। इसके बाद उन्होंने बाकी स्टार्स के खिलाफ अपना ख़िताब बचाया। सुपरस्टार शेक अप के बाद जब वो रॉ का हिस्सा बनी तो वहां पर उन्होंने रॉ विमेंस चैंपियनशिप अपने नाम किया। इससे वो दोनों ब्रैंड के टॉप ख़िताब अपने नाम कर चुकी थी। ब्लिस शो की बेहतरीन हील हैं और कमाल का काम किये जा रही हैं।
ब्रॉन स्ट्रौमन
ब्रॉन स्ट्रौमन के अलावा शायद ही कोई दूसरा स्टार होगा जिसे 2016 के ड्राफ्ट से इतना फायदा हुआ हो। ड्राफ्ट के बाद ऐसा लगा था शायद ल्यूक हार्पर या फिर खुद ब्रे वायट सिंगल मैचों में आगे बढ़ेंगे लेकिन सभी को चौंकाते हुए ये काम वायट फैमिली के ब्लैक शीप ने किया। स्ट्रौमन ने अपने सिंगल मैचों की शुरुआत जॉबर के साथ कि। भले ही शुरू में वो अपने वायट फैमिली का हिस्सा बनकर रहे थे लेकिन फिर कंपनी ने उनके साइज़ का अच्छा इस्तेमाल करते हुए उन्हें रॉ का सबसे ताकतवर रैसलर बना दिया। रोमन रेन्स के साथ फ्यूड के साथ स्ट्रोमन का करियर आगे बढ़ने लगा। हालांकि इसके पहले सैमी जेन और केविन ओवन्स के खिलाफ उनका फ्यूड हो चुका था लेकिन उनके करियर की उड़ान, रेन्स के खिलाफ शुरू हुई। इसके साथ साथ स्ट्रोमन ने WWE यूनिवर्स के दिलों में अपने लिए जगह बना ली है। अब स्ट्रोमन को एक और बड़ा मौका मिला है जहां वो मंडे नाइट रॉ पर यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए होने वाले फैटल 4 वे मैच का हिस्सा बनेंगे। वहां उनकी भिड़ंत चैंपियन ब्रॉक लैसनर, समोआ जो और रोमन रेन्स से होगी। लेखक: डेनियल क्रम्प, अनुवादक: सूर्यकांत त्रिपाठी