नेओमी
Ad
2015 के विमेंस रेवोलुशन के बाद नेओमी, शफल में कहीं खो गयी थी, लेकिन उनकी अच्छी रैसलिंग स्किल और माइक स्किल के कारण उन्हें मौका मिला। एंकल इंजरी से उभरने के बाद नओमी 2016 के ड्राफ्ट से गुजरी और उन्हें स्मैकडाउन लाइव में ड्राफ्ट किया गया। स्मैकडाउन लाइव सभी रैसलर्स को मौके देते हैं और इसका उदाहरण है नेओमी। नेओमी ने स्मैकडाउन लाइव पर एलेक्सा ब्लिस के खिलाफ चैंपियनशिप जीता। इस डिवीज़न में बाकी रॉस्टर की तुलना में नओमी ने अपनी अलग पहचान बनाई है।
Edited by Staff Editor