ब्रॉन स्ट्रौमन
ब्रॉन स्ट्रौमन के अलावा शायद ही कोई दूसरा स्टार होगा जिसे 2016 के ड्राफ्ट से इतना फायदा हुआ हो। ड्राफ्ट के बाद ऐसा लगा था शायद ल्यूक हार्पर या फिर खुद ब्रे वायट सिंगल मैचों में आगे बढ़ेंगे लेकिन सभी को चौंकाते हुए ये काम वायट फैमिली के ब्लैक शीप ने किया। स्ट्रौमन ने अपने सिंगल मैचों की शुरुआत जॉबर के साथ कि। भले ही शुरू में वो अपने वायट फैमिली का हिस्सा बनकर रहे थे लेकिन फिर कंपनी ने उनके साइज़ का अच्छा इस्तेमाल करते हुए उन्हें रॉ का सबसे ताकतवर रैसलर बना दिया। रोमन रेन्स के साथ फ्यूड के साथ स्ट्रोमन का करियर आगे बढ़ने लगा। हालांकि इसके पहले सैमी जेन और केविन ओवन्स के खिलाफ उनका फ्यूड हो चुका था लेकिन उनके करियर की उड़ान, रेन्स के खिलाफ शुरू हुई। इसके साथ साथ स्ट्रोमन ने WWE यूनिवर्स के दिलों में अपने लिए जगह बना ली है। अब स्ट्रोमन को एक और बड़ा मौका मिला है जहां वो मंडे नाइट रॉ पर यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए होने वाले फैटल 4 वे मैच का हिस्सा बनेंगे। वहां उनकी भिड़ंत चैंपियन ब्रॉक लैसनर, समोआ जो और रोमन रेन्स से होगी। लेखक: डेनियल क्रम्प, अनुवादक: सूर्यकांत त्रिपाठी