ऐसा धारणा बनी है कि प्रोफेशनल रैसलिंग सिर्फ पुरुषों के लिए बनी है, इसमेें विमेंस के लिए कुछ भी नहीं है। विमेंस रैसलिंग को जितना बढ़ावा देना था शायद उतना नहीं दिया गया, लेकिन हम फिर भी कह सकते हैं कि आज के समय में विमेंस भी मेंस की तरह उतना ही योगदान दे सकती है जितना की मेंस देते हैं। वर्तमान समय की बात करें तो पिछले कुछ साल से विमेंस रैसलिंग को बढ़ावा दिया जा रहा है, खासकर WWE में पिछले कुछ सालों से विमेंस रैसलर अपना क्षमता के के जरिए अपना लोहा मनवा रही हैं। आने वाला 'मे यंग क्लासिक टूर्नामेंट' विमेंस रैसलर को आगे बढ़ने का एक और मौका देने वाला है, और दुनिया के सामने अपना रैसलिंग टैलेंट दिखाने का मौका देगा। ऐसा नहीं है कि इससे पहले विमेंस रैसलर के लिए कुछ किया नहीं गया। पिछले 50 साल में कई ऐसी विमेंस रही हैं, जिन्होंने व्यक्तिगत रुप से विमेंस के लिए काफी मेहनत की है और इस पर अपना प्रभाव बनाया है। यह सारी विमेंस किसी भी क्षेत्र में मेंस रैसलिंग से पीछे नहीं रही।
चायना
जैसा कि आप जानते है कि आज WWE में चायना का नाम बहुत कम ही लिया जाता है। चायना ने WWE में अपनी शुरुआत ट्रिपल एच के बॉडी गार्ड के रूप में की थी, और इसके बाद उन्होंने खुद को WWE में रिंग में एक प्रभावशाली विमेंस के रुप में साबित किया। उन्होंने सारी मुश्किलों और बाधाओं को पीछे छो़ड़ते हुए एक नया मुकाम हासिल किया। आपको बता दें कि चायना पहली ऐसी विमेंस रैसलर थी जिन्होंने रॉयल रंबल मैच में एंट्री की। इसके अलावा उन्होंने पहली बार इंटरकांटिनेंटल चैम्पियनशिप जीती, साथ ही उन्होंने कई सारे मेंस रैसलर के साथ फिउड भी की। चायना ने विमेंस रैसलिंग को आगे बढ़ाने के लिए काफी योगदान दिया है।
सारा डेल रे
सारा डेल रे एक ऐसा नाम है, जिसे शायद इस लिस्ट में लोग बाकी की तुलना में कम पहचान पाएं, लेकिन सारा डेल रे के WWE के परदे के पीछे किए गए शानदार काम को देखते हुए उनकी इस लिस्ट में जगह बनती है। उनका WWE के साथ करियर काफी शानदार था। सारा डेल रे पहली ऐसी महिला हैं, जिन्हें WWE परफॉर्मेंस सेंटर में बतौर ट्रेनर रखा गया था। WWE परफॉर्मेंस सेंटर में उन्होंने कई सारी चैंपियन जैसे एलेक्सा ब्लिस और शार्लेट फ्लेयर की मदद की। वास्तव में वह अपने काम में अच्छी थी और इसी लिए इसके बाद उन्हें असिस्टेंट हेड ट्रेनर के रुप में प्रमोट किया गया। विमेंस रैव्यूलूशन की सफलता के पीछे सारा डेल रे की ट्रेनिंग सबसे बड़ा कारण है। उनकी ट्रेनिंग ने आज के रोस्टर पर मौजूद विमेंस रैसलर की काफी मदद की है।
मे यंग
शायद छोटे फैंस मे यंग नाम कुछ इस तरह जानते है कि मे यंग ऐसी विमेंस थी जो कभी-कभी WWE प्रोग्रामिंग पर आती थीं, लेकिन आपको बता दें कि वह इससे भी बढ़कर थी। उन्होंने विमेंस रैसलिंग के लिए उसके अनुरुप खुद को ढ़ाल लिया था। उन्होंने विमेंस रैसलिंग की बीच आ रही पहली बाधा को तोड़ा, और इस कारण वह हमारी लिस्ट में शामिल है। उनके द्वारा विमेंस रैसलिंग के लिए दिया गया योगदान सराहनीय है, जिसे शायद कभी भूलाया नहीं जा सकता है।
स्टैफनी मैकमैहन
निश्चित रुप से इस लिस्ट में स्टैफनी मैकमैहन का नाम होना तो बनता है। हमें नहीं पता कि आपके मन में स्टैफनी को लेकर कैसी प्रतिक्रिया होंगी, लेकिन हमारा मानना है कि प्रोेफेशनल रैसलिंग की दुनिया में उन्होंने अपना एक प्रभाव बनाया हुआ है। स्टैफनी मैकमैहन इसी बिजनेस के साथ बड़ी हुई है तो उन्हें इस बिजनेस की शुरु से लेकर आखिर तक पूरी जानकारी है। आपको बता दें कि स्टेफनी इस WWE की चीफ ब्रांड ऑफिसर हैं और इसके पीछे भी एक अच्छा कारण है। स्टैफनी ने WWE को ग्लोबल ब्रांड बनाने में काफी मदद की है। स्टैफनी के पास WWE में बहुत सारी जिम्मेदारियां हैं, जिसे वह बखूबी अच्छी तरह से निभा रही हैं। स्टैफनी ने WWE को फैमली-फ्रैंड टाइप प्रोडक्ट बनाने में काफी मदद की है। पिछले कई सालों में उन्होंने रिंग के बाहर भी अच्छा काम किया है।
लिंडा मैकमैहन
विंस मैकमैहन के WWE को आगे बढ़ाने में सबसे बड़ा हाथ अगर किसी का था तो वह था लिंडा मैकमैहन का, जो कि विंस मैकमैहन की पत्नी है। लिंडा ने कंपनी को आगे बढ़ाने के लिए परदे के पीछे रहकर काम किया। लिंडा मैकमैहन 1997 से लेकर 2009 तक कंपनी की CEO भी रहीं। उनके CEO रहने से विमेंस डिवीजन को काफी मदद मिली। इसके अलावा लिंडा 1993 से लेकर 2000 तक WWE की प्रेसिडेंट भी रही हैं। हमारे ख्याल से लिंडा मैकमैहन के अलावा और कोई मुख्य वुमेन नहीं होगीं जिन्होंने WWE को इस मुकाम तक लाने में उनके जितना योगदान दिया हो। लेखक: आकाश, अनुवादक: अंकित कुमार