ऐसा धारणा बनी है कि प्रोफेशनल रैसलिंग सिर्फ पुरुषों के लिए बनी है, इसमेें विमेंस के लिए कुछ भी नहीं है। विमेंस रैसलिंग को जितना बढ़ावा देना था शायद उतना नहीं दिया गया, लेकिन हम फिर भी कह सकते हैं कि आज के समय में विमेंस भी मेंस की तरह उतना ही योगदान दे सकती है जितना की मेंस देते हैं। वर्तमान समय की बात करें तो पिछले कुछ साल से विमेंस रैसलिंग को बढ़ावा दिया जा रहा है, खासकर WWE में पिछले कुछ सालों से विमेंस रैसलर अपना क्षमता के के जरिए अपना लोहा मनवा रही हैं।
आने वाला 'मे यंग क्लासिक टूर्नामेंट' विमेंस रैसलर को आगे बढ़ने का एक और मौका देने वाला है, और दुनिया के सामने अपना रैसलिंग टैलेंट दिखाने का मौका देगा। ऐसा नहीं है कि इससे पहले विमेंस रैसलर के लिए कुछ किया नहीं गया। पिछले 50 साल में कई ऐसी विमेंस रही हैं, जिन्होंने व्यक्तिगत रुप से विमेंस के लिए काफी मेहनत की है और इस पर अपना प्रभाव बनाया है। यह सारी विमेंस किसी भी क्षेत्र में मेंस रैसलिंग से पीछे नहीं रही।