सारा डेल रे
सारा डेल रे एक ऐसा नाम है, जिसे शायद इस लिस्ट में लोग बाकी की तुलना में कम पहचान पाएं, लेकिन सारा डेल रे के WWE के परदे के पीछे किए गए शानदार काम को देखते हुए उनकी इस लिस्ट में जगह बनती है। उनका WWE के साथ करियर काफी शानदार था। सारा डेल रे पहली ऐसी महिला हैं, जिन्हें WWE परफॉर्मेंस सेंटर में बतौर ट्रेनर रखा गया था। WWE परफॉर्मेंस सेंटर में उन्होंने कई सारी चैंपियन जैसे एलेक्सा ब्लिस और शार्लेट फ्लेयर की मदद की। वास्तव में वह अपने काम में अच्छी थी और इसी लिए इसके बाद उन्हें असिस्टेंट हेड ट्रेनर के रुप में प्रमोट किया गया। विमेंस रैव्यूलूशन की सफलता के पीछे सारा डेल रे की ट्रेनिंग सबसे बड़ा कारण है। उनकी ट्रेनिंग ने आज के रोस्टर पर मौजूद विमेंस रैसलर की काफी मदद की है।
Edited by Staff Editor