मे यंग
शायद छोटे फैंस मे यंग नाम कुछ इस तरह जानते है कि मे यंग ऐसी विमेंस थी जो कभी-कभी WWE प्रोग्रामिंग पर आती थीं, लेकिन आपको बता दें कि वह इससे भी बढ़कर थी। उन्होंने विमेंस रैसलिंग के लिए उसके अनुरुप खुद को ढ़ाल लिया था। उन्होंने विमेंस रैसलिंग की बीच आ रही पहली बाधा को तोड़ा, और इस कारण वह हमारी लिस्ट में शामिल है। उनके द्वारा विमेंस रैसलिंग के लिए दिया गया योगदान सराहनीय है, जिसे शायद कभी भूलाया नहीं जा सकता है।
Edited by Staff Editor