स्टैफनी मैकमैहन
निश्चित रुप से इस लिस्ट में स्टैफनी मैकमैहन का नाम होना तो बनता है। हमें नहीं पता कि आपके मन में स्टैफनी को लेकर कैसी प्रतिक्रिया होंगी, लेकिन हमारा मानना है कि प्रोेफेशनल रैसलिंग की दुनिया में उन्होंने अपना एक प्रभाव बनाया हुआ है। स्टैफनी मैकमैहन इसी बिजनेस के साथ बड़ी हुई है तो उन्हें इस बिजनेस की शुरु से लेकर आखिर तक पूरी जानकारी है। आपको बता दें कि स्टेफनी इस WWE की चीफ ब्रांड ऑफिसर हैं और इसके पीछे भी एक अच्छा कारण है। स्टैफनी ने WWE को ग्लोबल ब्रांड बनाने में काफी मदद की है। स्टैफनी के पास WWE में बहुत सारी जिम्मेदारियां हैं, जिसे वह बखूबी अच्छी तरह से निभा रही हैं। स्टैफनी ने WWE को फैमली-फ्रैंड टाइप प्रोडक्ट बनाने में काफी मदद की है। पिछले कई सालों में उन्होंने रिंग के बाहर भी अच्छा काम किया है।