लिंडा मैकमैहन
विंस मैकमैहन के WWE को आगे बढ़ाने में सबसे बड़ा हाथ अगर किसी का था तो वह था लिंडा मैकमैहन का, जो कि विंस मैकमैहन की पत्नी है। लिंडा ने कंपनी को आगे बढ़ाने के लिए परदे के पीछे रहकर काम किया। लिंडा मैकमैहन 1997 से लेकर 2009 तक कंपनी की CEO भी रहीं। उनके CEO रहने से विमेंस डिवीजन को काफी मदद मिली। इसके अलावा लिंडा 1993 से लेकर 2000 तक WWE की प्रेसिडेंट भी रही हैं। हमारे ख्याल से लिंडा मैकमैहन के अलावा और कोई मुख्य वुमेन नहीं होगीं जिन्होंने WWE को इस मुकाम तक लाने में उनके जितना योगदान दिया हो। लेखक: आकाश, अनुवादक: अंकित कुमार
Edited by Staff Editor