5 सबसे दिलचस्प स्टोरीलाइन जो Royal Rumble में देखने को मिल सकती है

A heel turn is surely imminent

फैंस को WWE के साल के पहले पीपीवी रॉयल रंबल का बड़ी ही बेसब्री से इंतजार है। रॉयल रंबल से रोड टू रैसलमेनिया 34 की शुरुआत भी जाएगी। आने वाले कुछ महीनों में हमें रैसलमेनिया के लिए बिल्डअप देखने को मिलेगा, लेकिन उससे पहले शुरुआत रॉयल रंबल पीपीवी से होगी। वेल्स फारगो सेंटर फिलाडेल्फिया में होने वाले रॉयल रंबल पीपीवी पर कई शानदार स्टोरीलाइन देखने को मिल सकती है, इसी कड़ी में हम ऐसी 5 दिलचस्प स्टोरीलाइन के बारे में बताने जा रहे हैं जो रॉयल रंबल पर देखने को मिलेंगी।


शेन मैकमैहन और डेनियल ब्रॉयन

कई लोग इस बात से सहमत होंगे की शेन मैकमैहन और डेनियल ब्रॉयन की स्टोरीलाइन काफी आगे तक जाएगी। स्मैकडाउन लाइव पर हफ्ते दर हफ्ते उनके साथ आने से वह लगातार सुर्खियां बटोर रहे हैं। शेन और डेनियल के एक साथ आने से कई शानदार पल देखने को मिलते हैं। जब हम रंबल को देखते हैं को हम यह नहीं समझ पाते हैं कि क्या शेन या फिर डेनियल हील के रुप में नज़र आएंगे, लेकिन ईमानदारी से कहे तो अगर शेन और डेनियल बेबीफेस के रुप में आए तो यह काफी हास्यपद हो सकता है। इसके अलावा हम फिर भी रैसलमेनिया के लिए तैयार हो रहे हैं। इसे भी पढ़ें: 6 रैसलर्स जो 2018 के Royal Rumble मुकाबले में सरप्राइज एंट्री कर सकते हैं

WWE टाइटल

Can AJ hold the belt heading into New Orleans?

केविन ओवंस और सैमी जेन वर्तमान में स्मैकडाउन लाइव पर सबसे लोकप्रिय सुपरस्टार्स है, और इसमें कोई आश्चर्य की बात नहीं है कि वह साथ आए। पिछले कुछ महीनों से उनकी शेन मैकमैहन और डेनियल ब्रॉयन के साथ चल रही बातचीत शानदार रही है और अब वे WWE चैंपियन बनने की कोशिश की ओर अपना कदम बढ़ा चुके हैं। हमारे ख्यास से इस मैच के लिए हैंडीकैप शर्त होगी और हम एजे स्टाइल्स को उनके साथ मुकाबला करते देख सकते हैं। यह बिल्कुल ऐसा होगा जैसा साल 2009 में जब जॉन सीना, ट्रिपल एच और शॉन माइकल्स के साथ शामिल हुए थे। इसके अलावा यह देखना दिलचस्प होगा कि रैसलमेनिया पर WWE टाइटल मैच के लिए दो दोस्तों में किस तरह मुकाबला होगा।

विमेंस रंबल मैच

The first ever women's Rumble has a great deal of potential

रॉयल रंबल के इतिहास में पहली बार विमेंस रॉयल रंबल मैच होने जा रहा है। विमेंस डिवीजन को देखते हुए यह विमेंस रॉयल रंबल एक अच्छा फैसला है। यहां पर कई सारी स्टोरीलाइन देखने को मिल सकती है जो रंबल पर हिट हो सकती हैं और 30 विमेंस को रंबल मैच में शामिल करना एक बड़ा मौका है। यह शायद पहला मौका होगा जब WWE ने फीमेल सुपरस्टार्स को मेल सुपरस्टार्स की तरह महसूस कराया।

यूएस टाइटल के रुप में बड़ी वापसी

The title needs to be reinvigorated

प्रोफशनल रैसलिंग में यूनाइटेड स्टेट चैंपियनशिप सबसे प्रतिष्ठित खिताबों में से एक है। पिछले कई सालों से बेल्ट में बदलाव किए गए। रॉयल रंबल पर यूनाइटेड स्टेट चैंपियनशिप के लिए मैच होगा। यह काफी अच्छी बात है कि लंबे समय बाद यूएस टाइटल के लिए चीजें अच्छी चल रही हैं। इस बार यूएस टाइटल के लिए रूड, वुड्स, रायडर, मोजो राउली और पूर्व WWE चैंपियन जिंदर महल दौड़ में शामिल हैं।

चौंकाने वाली एंट्रेंस

Which Rumble match will have the best surprise entrant?

अगर आप रॉयल रंबल पर होने वाली सरप्राइज एंट्रेंस के लिए उत्साहित नहीं हैं तो फिर आपको अपनी पल्स को चेक कराने की जरुरत है। पिछले एक दशक से हमने रॉयल रंबल पर कई सरप्राइज एंट्रेंस देखी हैं। साल 2018 में होने वाले रॉयल रंबल में कुछ बदलाव नहीं होगा और यहां पर कई दिलचस्प एंट्रेंस देखने को मिलेंगी। सबसे ज्यादा दिलचस्पी तो विमेंस रॉयल रंबल मैच में एंट्रेंस के लिए होंगी। लेखक: हैरी कैटल, अनुवादक: रोहित श्रीवास्तव

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications