2018 के सुपरस्टार शेक-अप के सफल होने की काफी उम्मीदें लगाई जा रही थीं, लेकिन उसके बाद जो रिजल्ट निकला वो काफी निराशाजनक था, क्योंकि शेक-अप के बाद यूनिवर्सल चैंपियन की स्टोरीलाइन पहले की तुलना में और भी मुश्किल हो गई।
रैसलमेनिया 34 में चैंपियन ब्रॉक लैसनर और चैलेंजर रोमन रेंस के बीच टाइटल मैच हुआ था, जिसमें रोमन रेंस हार गए थे और द बीस्ट ने जीत हासिल की थी। लेकिन फिलहाल द बिग डॉग के पास कोई भी टाइटल नहीं, जिसके चलते इन दोनों के बीच टाइटल को लेकर विरोध हो सकता है। इस वजह से यूनिवर्सल टाइटल की जो छवि है वो पूरी तरह बदल गई।
इस आर्टिकल में हम आपको उन 5 रॉ सुपरस्टार्स के बारे में बताएंगे, जो ब्रॉक लैसनर और रोमन रेंस को रैड ब्रैंड टाइटल के लिए अगले महीने चैलेंज कर सकते हैं।
बैरन कॉर्बिन
रोमन रेंस के लिए फैंस द्वारा चीयर देखने के लिए WWE काफी कोशिश कर रही है। जब शेमस और अलबर्टो डेल रियो के खिलाफ उनका मैच हुआ था, तो रेन्स को काफी सपोर्ट मिला था और कॉर्बिन के खिलाफ भी फैंस रोमन को चीयर कर सकते हैं।
1 / 5
NEXT
Published 22 Apr 2018, 13:46 IST