2017 में WWE में केविन ओवंस vs क्रिस जैरिको, बिग कैस vs एंजो अमोरे, ब्रॉन स्ट्रोमैन vs केन समेत कई दुश्मनियों की शुरुआत एक सुपरस्टार के दूसरे को धोखा देने या छोड़ देने के कारण हुई। हालांकि 2018 में WWE में पिछले कुछ महीनों में टैग टीमों में ज़्यादा दुश्मनियां देखने को नहीं मिली हैं। अब कौन सा सुपरस्टार अपने पार्टनर को छोड़ने वाला है? डीन एम्ब्रोज़ के वापस आने के बाद कब तक साथ रहेगी 'द शील्ड'? और कितनी पक्की है नटालिया और रोंडा राउजी की दोस्ती? आइए नज़र डालते हैं 5 सुपरस्टार्स जो अपने साथियों को धोखा दे सकते हैं:
#5 ड्रू मैकइंटायर का डॉल्फ जिगलर को धोखा देना
हाल ही में रॉ के एपीसोड में डॉल्फ ज़िगलर टैग टीम बैटल रॉयल से जल्दी बाहर हो गए जिसके कारण उनके पार्टनर ड्रू मैकइंटायर भी एलिमिनेट हो गए। इस हार के बाद डॉल्फ ने अपने ही अंदाज़ में इंटरव्यू देते हुए इस बात पर ज़ोर दिया कि भविष्य में फिर से ऐसा नहीं होगा। पूरे इंटरव्यू के दौरान ड्रू मैकइंटायर की ख़ामोशी ये संकेत देती रही कि उन्हें लगातार हार का सामना कर रहे डॉल्फ जिगलर की बातों पर ज़रा भी यकीन नहीं है। शो के बाद सोशल मीडिया पर ज़्यादातर दर्शक ये उम्मीद लगा रहे थे कि इस एलिमिनेशन के बाद पूर्व NXT चैंपियन ड्रू अप्रैल में अपने साथी डॉल्फ के खिलाफ जा सकते हैं।
#4 रूसेव का एडेन इंग्लिश को धोखा देना
कुछ महीनों पहले तक WWE में रुसेव से ज़्यादा मोमेंटम और किसी भी रैसलर के पास नहीं था। ऐसा लग रहा था कि रुसेव डे का जादू उन्हें स्मैकडाउन में ऊंचाइयों की तरफ ले जाएगा। ताज़ा ख़बरों के मुताबिक लाना बहुत जल्द रुसेव की मैनेजर बन सकती हैं। अगर ऐसा होता है तो रुसेव डे और एडेन इंग्लिश की जोड़ी जल्द ही टूट सकती है क्योंकि लाना के मुताबिक रुसेव के गिरते प्रदर्शन की ज़िम्मेदार टैग टीम पार्टनर एडेन है। एडेन और रुसेव को टीम को कुछ समय और देना अच्छा होगा, लेकिन रुसेव के लिए समरस्लैम से पहले एडेन से अलग हो जाना बेहतर होगा।
#3 साशा बैंक्स का बेली के खिलाफ जाना
रॉयल रम्बल से लेकर रैसलमेनिया 34 के बीच साशा बैंक्स और बेली के बीच जो कुछ भी हुआ वो एक कहानी से कम नहीं है। "द बॉस" ने अपनी अच्छी दोस्त बेली को पहली बार हुए विमेंस रॉयल रम्बल से एलिमिनेट कर दिया। इसके बाद रैसलमेनिया में अपना बदला लेने एलिमिनेशन चैम्बर में उतरीं बेली ने साशा को बैटल रॉयल से बाहर कर दिया। इसके बाद से इन दो दुश्मन बन चुके दोस्तों की कहानी में कोई नया मोड़ नहीं आया है, जिसका ये मतलब भी हो सकता है की इस टीम का किस्सा अब ख़त्म हो चुका है। फैंस ऐसी उम्मीद लगा रहे थे कि साशा खुल कर बेली की खिलाफत में उतरेंगी लेकिन अभी तक ऐसा कुछ हुआ नहीं है। मौजूदा दौर में केवल ऐसे कयास लगाए जा सकते हैं कि समरस्लैम से पहले ये दोनों रैसलर एक दूसरे के आमने-सामने होंगे।
#2 नटालिया का रोंडा राउजी के खिलाफ जाना
पिछले कुछ हफ्तों में इस पूर्व स्मैकडाउन विमेंस चैंपियन को रॉ विमेंस डिवीज़न में बहुत नाम मिला है। ये हैरान करने वाला है, क्योंकि नटालिया काफी अनुभवी हैं और बहुत से नए रेसलर्स भी हैं जिन्हे आगे जाकर अपने आप को साबित करने का मौका मिलना चाहिए। इसका सीधा मतलब ये है कि WWE के पास नटालिया के लिए बड़ी योजनाएं हैं और ऐसा संभव है कि वो अपनी दोस्त और ट्रेनिंग पार्टनर राउजी के खिलाफ पीपीवी मैच में रिंग में नज़र आएं।
#1 जेसन जॉर्डन का सैथ रॉलिंस को धोखा देना
सैथ के पास परेशान होने की एक वजह और भी है। रिपोर्ट्स के मुताबिक जेसन जॉर्डन किसी भी हफ्ते रॉ पर दिखाई दे सकते हैं। जेसन के वापस आने के बाद दोनों के बीच बचा हुआ हिसाब चुकता हो सकता है। आपको बता दें जनवरी में रॉ टैग टीम टाइटल हारने के बाद से दोनों के बीच की कहानी अभी ख़त्म नहीं हुई है। जब तक इलायस को मनी इन द बैंक में ना हरा दे, तब तक ऐसी उम्मीद लगाई जा सकती है कि जॉर्डन, रोलिंस के लिए इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप में चुनौती पेश कर सकते हैं।