#4 रूसेव का एडेन इंग्लिश को धोखा देना
कुछ महीनों पहले तक WWE में रुसेव से ज़्यादा मोमेंटम और किसी भी रैसलर के पास नहीं था। ऐसा लग रहा था कि रुसेव डे का जादू उन्हें स्मैकडाउन में ऊंचाइयों की तरफ ले जाएगा। ताज़ा ख़बरों के मुताबिक लाना बहुत जल्द रुसेव की मैनेजर बन सकती हैं। अगर ऐसा होता है तो रुसेव डे और एडेन इंग्लिश की जोड़ी जल्द ही टूट सकती है क्योंकि लाना के मुताबिक रुसेव के गिरते प्रदर्शन की ज़िम्मेदार टैग टीम पार्टनर एडेन है। एडेन और रुसेव को टीम को कुछ समय और देना अच्छा होगा, लेकिन रुसेव के लिए समरस्लैम से पहले एडेन से अलग हो जाना बेहतर होगा।
Edited by Staff Editor