2) रिक फ्लेयर का रिटायरमेंट मैच- रैसलमेनिया 34
रैसलिंग के इतिहास के दो सबसे महान रैसलर, शॉन माइकल्स और रिक फ्लेयर। रैसलमेनिया 24 में शॉन माइकल्स ने रिक फ्लेयर के साथ मैच लड़ा, जिन्हें वो अपना हीरो मानते थे। रैसलमेनिया 35 के कर्ट एंगल बनाम बैरन कॉर्बिन मैच को याद कर क्या ऐसा कहना सही है कि कॉर्बिन भी कर्ट एंगल को अपना आयडल मानते हैं और वो आने वाले समय में बड़े सुपरस्टार के रूप में जाने जाएंगे।
रिक फ्लेयर उस समय 59 वर्ष कि उम्र को पार कर चुके थे, लेकिन उन्होंने अपनी उम्र को दरकिनार करते हुए एक बेहतरीन मैच लड़ा। शॉन माइकल्स नहीं चाहते थे कि उनके कारण इस महान रैसलर को रिटायर होना पड़े, क्योंकि इस मैच में रिक फ्लेयर की हार का मतलब उनके करियर कि समाप्ति थी।
शॉन माइकल्स ने मैच जीतने के बाद रिक फ्लेयर को अँग्रेजी के शब्दों में कहा, आय एम सॉरी, आय लव यू(I am sorry, I love you), जो कि WWE के इतिहास का एक यादगार लम्हा बन गया।