सर्वाइवर सीरीज 2017 शुरु होने में अब बस कुछ घंटो का समय बाकी रह गया है। इस साल सर्वाइवर सीरीज पर नए रैसलर के डेब्यू होने की उम्मीद से इंकार नहीं किया जा सकता। इसी कड़ी में हम आपके लिए सर्वाइवर सीरीज पर हुए अब तक के 5 सबसे यादगार डेब्यू लेकर आए हैं। इस लिस्ट में 5 सुपरस्टार किसी दिग्गज से कम नहीं है जिन्होंने सर्वाइवर सीरीज पर डेब्यू किया, लेकिन उनसे पहले कुछ खास डेब्यू जिनका हम ऑनरेबल मेंशन करना चाहते हैं।
ऑनरेबल मेंशन
स्कॉट स्टाइनरसाल 2002 में जब स्कॉट स्टाइनर कंपनी में वापस आए, तब उन्होंने सर्वाइवर सीरीज पर दूसरा डेब्यू किया था। इससे पहले वह 90 के दशक में रैसलिंग कर चुके थे। साल 2002 के सर्वाइवर सीरीज में स्कॉट ने मैट हार्डी और क्रिस्टोफर नोवित्ज्की के प्रोमो के दौरान दखल दिया और उनकी पिटाई की। उनका कहना था कि उन्हें खराब माइक दिया, जिससे सभी को उनकी आवाज न सुनाई दे।
स्टीव ब्लैकमैन
90 के दशक के एक और रैसलर जिन्होंने सर्वाइवर सीरीज में डेब्यू किया, उनका नाम था स्टीव ब्लैकमैन। मार्शल आर्ट्स ऑर्टिस्ट स्टीव ब्लैक मैन साल 1997 में सर्वाइवर सीरीज पर डेब्यू किया।
द गोब्लेडी गुकर
द गोब्लेडी गुकर ने सर्वाइवर सीरीज पर एक अनोखे तरह से डेब्यू किया। वह एक अंडे से निकल रिंग में आए, लेकिन इसके कुछ हफ्ते बाद फैंस ने इन्हें बू करना शुरु कर दिया, जिसके बाद WWE को अपना फैसला वापस लेना पड़ा।
स्टिंग
साल 2014 में सर्वाइवर सीरीज में टीम सीना का मुकाबला अथॉरिटी से था, आखिर में ट्रिपल एच जब जीत हासिल करने वाले थे, लेकिन स्टिंग ने दखल देते हुए ट्रिपल एच पर हमला कर दिया, जिसके बाद ट्रिपल एच वापसी नहीं कर पाए और टीम सीना की जीत हो गई।
कर्ट एंगल
साल 1999 में कर्ट एंगल ने सर्वाइवर सीरीज पर डेब्यू किया, जहां पर उन्होंने शॉन स्टेसियॉक का मुकाबला किया। हालांकि फैंस की तरफ से उनको बिल्कुल सपोर्ट नहीं था, लेकिन बावजूद इसके उन्होंने मैच में जीत हासिल की। फिलहाल कर्ट एंगल सर्वाइवर सीरीज 2017 में एक बार फिर से नज़र आएंगे।
द शील्ड
सर्वाइवर सीरीज 2012 में जब सीएम पंक की सीना और रायबैक के साथ फिउड चल रही थी, तभी द शील्ड ने बीच में दखल देते हुए रायबैक पर हमला कर दिया। द शील्ड में शामिल रोमन रेंस, सैथ रॉलिंस और डीन एम्ब्रोज़ ने रायबैक की बुरी तरह पिटाई की। आखिर में इस मैच में सीएम पंक ने जीत हासिल की।
द रॉक
द रॉक को आज किसी परिचय की जरुरत नहीं हैं। साल 1996 में द रॉक ने सर्वाइवर सीरीज में माविया के नाम से डेब्यू किया। द रॉक 4 ऑन 4 एलिमिनेशन मैच में शामिल थे। आज रॉक WWE के सबसे बड़े सुपरस्टार्स में से एक हैं और हॉलीवुड में भी अपना एक अलग नाम बना चुके हैं।
अंडरटेकर
इस साल रैसलमेनिया 33 पर रोमन रेंस से हार के बाद अंडरटेकर रिंग में नहीं नज़र आए, ऐसा कहा जा रहा है कि उन्होंने रिटायरमेंट ले ली, हालांकि अभी तक इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। अंडरटेकर ने साल 1990 में सर्वाइवर सीरीज में डेब्यू किया था। अंडरेटकर ने मिलियन डॉलर टीम के रुप में डेब्यू किया था। यह एक 4 ऑन 4 एलिमिनेशन मैच था। इसके बाद अंडरटेकर ने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा, और आज वह रैसलिंग के सबसे बड़े दिग्गज के रुप में जाने जाते हैं। लेखक: प्रत्यय घोष, अनुवादक: रोहित श्रीवास्तव