WWE में कहानियां और इमोशंस चलते हैं और कुछ रैसलर्स इसमें इतनी अच्छे हो जाते हैं कि लोग उनके साथ हमेशा ही कनेक्ट करते हैं और उनकी ऑनस्क्रीन कहानी उनके करियर और कम्पनी दोनों के लिए अच्छी होती है। इसको ध्यान में रखते हुए हम उन 5 रैसलर्स के बारे में बताते हैं जो फैंस के प्रिय हैं।
#5 द रॉक
द रॉक WWE के साथ मात्र 7 साल तक रहे लेकिन इस समय में ही इन्होने खुद को काफी अच्छी तरह से प्रमोट किया और फैंस उनके इन-रिंग स्किल्स के साथ साथ उनके वर्बल स्किल्स को भी काफी पसंद करते थे। इनके कैचफ्रेज़ काफी पसंद किए जाते थे और WWE में उनका काम उनके हॉलीवुड करियर में भी उनके काम आ रहा है क्योंकि फैंस उनकी हर फिल्म को काफी पसंद करते हैं।
#4 जॉन सीना
जॉन सीना एक ऐसे रैसलर हैं जिन्हें फैंस पसंद और नापसंद भी करते हैं, और वो भले ही अब पार्ट टाइमर हैं लेकिन इतने सालों के दौरान उनका किया काम उन्हें फैंस से काफी अच्छे रिएक्शन दिलाता रहा है। उनकी मर्चेंडाइस(यानी ऑनलाइन शर्ट्स इत्यादि) आज भी काफी ज़्यादा है जो उनकी फैंस के बीच, खासकर छोटे बच्चों के बीच उनकी लोक्रप्रियता के बारे में बताता है।
#3 द अंडरटेकर
द अंडरटेकर एक ऐसे रैसलर हैं जिन्होंने एक लम्बे समय में खुद को और किरदार को बेहतर किया है। इतने सालों के बाद भी उनका किरदार फैंस को पसंद है, फिर चाहे वो डेथ वैली वाला करेक्टर हो या फिर अमेरिकन बैडएस वाला उनका गिमिक हो जिसमें वो बाइक में आते थे। इतने वक़्त के बाद भी फैंस को वो काफी पसंद आते है, जिसका एक लुक हमें इस हफ्ते रॉ में भी देखने को मिला।
#2 स्टोन कोल्ड स्टीव ऑस्टिन
हल्क होगन के बाद WWE को एक ऐसे रैसलर की ज़रूरत थी जो फैंस को पसंद आए और उस समय स्टोन कोल्ड स्टीव ऑस्टिन का किरदार कम्पनी के काम आया क्योंकि वो फैंस के सबसे फेवरेट स्टार बन गए जो अपने बॉस को स्टनर देता था, बियर पीता था और जो दिल में आता था वो कहता था। इसे आप चाहे कुछ भी कहें लेकिन ये टीवी पर काफी पसंद किया जाता था और आज भी ये कम नहीं हुआ है क्योंकि ये जब रॉ की 25वीं सालगिरह पर आए और विंस को स्टनर दिया तो फैंस को काफी पसंद आया।
#1 हल्क होगन
हल्क होगन ने 1980 के दौर में रैसलिंग को इतना ज़बरदस्त बना दिया कि फैंस उनका टी-शर्ट फाड़ना, फैंस की तरफ उनका हाथ करना और बाकी गिमिक्स काफी पसंद करते थे। उनके आंद्रे द जायंट और अल्टीमेट वारियर के साथ मैच काफी पसंद किए गए और इतने सालों के बाद भी उनका गिमिक पसंद किया जाता है। उनके रेशियल कमेंट्स को अगर हटा दिया जाए तो हल्कमेनिया आज भी फैंस के बीच ज़िंदा है और हमेशा रहेगा। लेखक: खोजेमा अलयमानी; अनुवादक: अमित शुक्ला