#1 हल्क होगन
हल्क होगन ने 1980 के दौर में रैसलिंग को इतना ज़बरदस्त बना दिया कि फैंस उनका टी-शर्ट फाड़ना, फैंस की तरफ उनका हाथ करना और बाकी गिमिक्स काफी पसंद करते थे। उनके आंद्रे द जायंट और अल्टीमेट वारियर के साथ मैच काफी पसंद किए गए और इतने सालों के बाद भी उनका गिमिक पसंद किया जाता है। उनके रेशियल कमेंट्स को अगर हटा दिया जाए तो हल्कमेनिया आज भी फैंस के बीच ज़िंदा है और हमेशा रहेगा। लेखक: खोजेमा अलयमानी; अनुवादक: अमित शुक्ला
Edited by Staff Editor