#2 डर्टी डीड्स
डीन एम्ब्रोज एक ऐसे प्लेयर हैं जिन्हें फैन्स हमेसा सबसे उपर देखना चाहते हैं। लेकिन कई फैंस यह भी कहते हैं कि एम्ब्रोज के पास “आईटी” फैक्टर की कमी है जो उन्हें कम्पनी का फेस नहीं बनने देता । 2016 में रैसलमेनिया 32 के दौरान फास्टलेन के बाद ऐसा लग रहा था मानो रेन्स की जगह कम्पनी एम्ब्रोज को तवज्जो दे रही है। लेकिन रैसलमेनिया 32 के दौरान ब्रॉक के खिलाफ मैच में उनको तवज्जो देना छोड़ दिया। हालांकि वे इसके बाद इंटर कॉन्टिनेंटल चैंपियन बनने में कामयाब रहें। सबसे बड़ी दिलचस्प बात यह है कि एम्ब्रोज के प्रति फैन्स के लगाव को WWE समझता है , विवादों के बावजूद शील्ड से अलग होने बाद भी उनको कम्पनी से सबसे ज्यादा पुश मिला है। यह केवल उनके मूव डर्टी डीड्स की वजह से संभव हुआ है। अंतिम बार इसका प्रयोग उन्होने स्मैकडाउन लाइव 2016 के दौरान जॉन सीना के खिलाफ किया। हालांकि 2012 के बाद इसका प्रयोग केवल जॉन सीना, ब्रॉक लैसनर और रोमन रेन्स के खिलाफ किया गया है।