#1 एंड ऑफ़ डेज
बैरन कॉर्बिन के लिए यह साल काफी अच्छा रहा है। रॉयल रम्बल 2017 से स्ट्रोमैन को एलिमिनेट करके उन्हे बहुत बड़ा पुश प्राप्त हुआ। रैसलमेनिया से पहले इंटरकॉन्टिनेंटल टाइटल मैच तक यह तक वह काफी सफल साबित हुए। कॉर्बिन ने मनी इन द बैंक ब्रीफकेस जीतकर यह साबित कर दिया की वह भविष्य के सुपरस्टार हैं। हालांकि विवादों के चलते इसे कैश इन कराने में असफल रहें। इसके बाद वे यूनाइटेड स्टेट्स बनकर उभरे लेकिन इससे उन्हे कोई फायदा नहीं हुआ। उन्होंने अपना फिनिशर एंड ऑफ़ डेज का एनएक्सटी के बाद से किसी के खिलाफ इस्तेमाल नहीं किया है । लेखक: रोहित नाथ, अनुवादक: तनिष्क
Edited by Staff Editor