#3 वेडर
पूर्व फुटबॉल खिलाड़ियों की बात करें तो लियोन वाइट उर्फ वेडर का फुटबॉल करियर खत्म होने के बाद उन्होंने रैसलिंग में अपना करियर शुरू किया। उन्होंने जापान से रैसलिंग करना शुरू किया और 80 के दशक में स्ट्रांग स्टाइल से काम करने लगे। ब्रुसर ब्रॉडी और स्टेन हेनसेन के खिलाफ वेडर के यादगार मैचेस थे। उनके खिलाफ मैच में विरोधियों को खतरा महसूस होता था। रिंग में उन्होंने स्टिंग (स्प्लैश से चोटिल करना), मिक फॉली (चेहरे पर चोट) और एक जॉबर जिसका नाम जो ठुरमन था उन्हें घायल कर चुके हैं। कॉनक्रीट फ्लोर पर वेडर के पौरबोम्ब से जो ठुरमन को कमर के नीचे लकवा मार गया।
Edited by Staff Editor