बिल गोल्डबर्ग
प्रथम स्थान पर हैं, बिल गोल्डबर्ग। 1990 के अंत मे WCW में कामयाबी हासिल करने वाले गोल्डबर्ग ढेड़ साल में 173 मैचेस लगातार जीतकर सुर्खियों में आएं। लेकिन उस समय गोल्डबर्ग को स्क्वाश मैचेस में इसलिए रखा जाता था क्योंकि वो नए थे और ज्यादा समय तक रिंग में रैसलिंग नहीं कर पाते। फुटबॉल बैकग्राउंड से आने वाले गोल्डबर्ग विरोधियों को चोटिल कर देते थे। दूसरे रैसलर गोल्डबर्ग के खिलाफ लड़ने में असहज थे क्योंकि गोल्डबर्ग का हमला जोरदार होता था। खासकर के स्पीयर जहां पर विरोधियों के पास बचने का कोई चांस नहीं था। लेकिन गोल्डबर्ग के नाम सबसे बदनाम काम है तो ब्रेट हार्ट के सिर पर मारी गयी किक जिसकी वजह से ब्रेट हार्ट चोटिल हो गए और उन्हें जल्द रिटायरमेंट लेनी पड़ी।
Edited by Staff Editor