#4 जेबीएल
टेक्सन के जॉन ब्रेडशॉ लेफील्ड 90 के दशक में WWE आने से पहले एक फुटबॉलर थे जो तिकडम से अपनी चालें चलते थे। लोगों को ये बात जल्द पता चल गयी की जेबीएल एक खतरनाक रेसलर हैं जो लोगों को चोटिल कर सकते हैं। क्यूंकि उनके लड़ने के तरीके से साफ़ जाहिर होता है कि वह लोगो पर काफी तेज वार करते थे। उनके बैकस्टेज की कहानी और उनका रेसलिंग में अनुशासन अच्छा नही था। नए रेसलर उनकी वजह से बेवजह परेशान होते थे। उनके खतरनाक रवैये से उनसे लड़ने वाले रेसलर परेशान रहा करते थे क्यूंकि उनका जो वास्तविक काम करने का तरीका था बड़ा ही चोट पहुंचा देने वाला था। लेकिन अपने उनका वो वीडियो कभी नही देखा होगा जिसमे उन्होंने 2005 में ECW की शूटिंग के दौरान ब्लू मेनी से उनकी फाइट काफी विवादित हो गयी थी। उस फाइट में उन्होंने मेनी के सिर पर वार कर दिया था जिससे मेनी के सिर में दरार पड़ गयी थी। जो बहुत ही ज्यादा विवादित रहा।