#3 वेडर
लियोन एकेए वेडर ने बार-बार चोटिल होने की वजह से अपने फुटबॉल करियर को खत्म करके WWE में हाथ अजमाने आ गये। अपने करियर की शुरुआत उन्होंने 80 के दशक में जापान में शुरू किया था जहाँ वो दिग्गजों ब्रुसर ब्रॉडी और स्टेन हैन्सन के साथ बड़ी ही लापरवाही से अपने पार्टनर पर काफी वास्तविक प्रहार करते थे। जिससे उनकी जलन साफ़ झलकती थी। रिंग में उनके द्वारा चोटिल हुए स्टिंग की कमर की हड्डी टूटी थी, मिक फॉली का उन्होंने कान काट लिया था और सबसे खतरनाक वार उन्होंने जो थर्मन को कंक्रीट में पटक दिया था जिससे वह कमर के नीचे पैरालिसिस के शिकार हो गये थे।
Edited by Staff Editor