#2 ब्रॉक लेस्नर
जैसा की लेस्नर काफी भीमकाय है, इसी वजह से प्रो रेसलिंग में उनसे उनके विरोधियों को सुरक्षा की गारंटी बहुत कम ही रहती है। उनके नाम लम्बी लिस्ट है ऐसे लोगों को उन्होंने चोटिल किया है। लेस्नर ने कई जाने माने रेसलरों के मुहं तोड़ने से लेकर छाती और गर्दन तक तोड़े हैं, जिनमे सीना, रेन्स, हॉली और एंगल जैसे रेसलर आते हैं। वह अभी भी रिंग में बहक जाते हैं उनका व्यवहार ट्रिपल एच के साथ भी अच्छा नही रहा है जिनके साथ वो काम भी करते हैं। इसकी वजह से WWE उनके ऊपर भरोसा नही करता है, लेकिन उन्हें सुपलेक्स सिटि की कहानी जारी रखने की छूट मिली है। जहाँ जाने से पहले उन्हें अपने विपक्षी को सुरक्षा की गारंटी देनी होगी।
Edited by Staff Editor