19 जुलाई को स्मैकडाउन लाइव के दौरान होने वाले WWE ड्राफ्ट और ब्रैंड स्पलिट में अब एक हफ्ते से भी कम वक़्त बाकी हैं। इस हफ्ते के बाद से रॉ और स्मैकडाउन दोनों अलग हो जाएंगे। पिछली बार जब दोनों ब्रैंड्स अलग हुए थे, तो इसकी शुरुआत तो अच्छी हुई थी, लेकिन आगे जाकर यह अपनी लय खो बैठा और यह उम्मीद के मुताबिक नहीं चल सका। इसके पीछे का कारण था कि जो स्टार्स स्मैकडाउन में चुने गए थे, उन्हें आगे जाकर रॉ में भेज दिया गया और उसके बाद दोनों ब्रैंड्स एक साथ चलने लगे, जिससे ब्रैंड अलग होने का मतलब ही बिगड़ गया। अब 2016 में होने वाले ब्रैंड स्पलिट और ड्राफ्ट में WWE को इस बात पर ध्यान देना होगा कि यह लंबे समय तक चले।
2005 में हुए WWE ड्राफ्ट में पहले स्मैकडाउन में कोई भी चैम्पियन देखने को नहीं मिला, उसके बाद 6 मैन एलिमिनेशन मैच हुआ, जिसे अंत में जेबीएल ने जीता। हालांकि मैच के बाद जेबीएल हैरान रह गए, क्योंकि इस बात का ऐलान हुआ कि वो सिर्फ वर्ल्ड हैविवेट चैंपियनशिप के लिए नंबर 1 कंटेंडर है, क्योंकि बतिस्ता को स्मैकडाउन में ड्राफ्ट कर दिया गया था। बतिस्ता रिंग मेन आए और जेबीएल के सामने चैंपियनशिप को लेकर खड़े हो गए। उसके बाद अगले कुछ महीनों तक दोनों के बीच चैंपियनशिप के लिए कई बार लड़े, लेकिन हर बार जीत बतिस्ता की ही हुई। # ट्रिपल एच स्मैकडाउन में ड्राफ्ट किए गए 2004 के WWE ड्राफ्ट के समय दोनों जनरल मैनेजर्स एरिक बिशफ और पॉल हेयमन दोनों साथ में आने को तैयार नहीं थे। वो दोनों उस रात लड़ते ही नज़र आए। उसके बाद बाहर आए जॉन सीना और उन्होंने ड्राफ्ट चुनना था दुखी पॉल हेयमन के लिए। हालांकि जॉन सीना ने चुना उस समय के सबसे बड़े स्टार ट्रिपल एच को। जब ट्रिपल के नाम का ऐलान हुआ, तो वो बैकस्टेज काफी हैरान और परेशान नज़र आए। ट्रिपल एच कभी भी स्मैकडाउन का हिस्सा नहीं बने और उसी रात उन्हें रॉ में बुकर टी और डडली बॉयज द्वारा ड्राफ्ट कर दिया गया। # रॉ में एंगल की एंट्री 2005 में हुआ WWE ड्राफ्ट अब तक के सबसे यादगार ड्राफ्ट में से हैं। उस रात ओलंपिक गोल्ड मेडलिस्ट कर्ट एंगल ने वापसी की मंडे नाइट रॉ में और रिंग के अंदर उन्होंने रिक फ्लेयर और ट्रिपल एच को कंफ्रंट किया और शानदार प्रोमो दिया। अंगल ने रॉ के एक यादगार सेगमेंट में ट्रिपल एच और रिक फ्लेयर की खूब निंदा की। हालांकि ट्रिपल एच और कर्ट अंगल के बीच मैच नहीं हुआ, क्योंकि शॉन माइकल बीच में आए और उन्होंने एंगल को वेंगीनेंस 2005 में मैच की चुनौती दे डाली, जिसका रिमैच रैसलमेनिया 21 में हुआ। # जॉन सीना को रॉ में ड्राफ्ट किया गया क्रिस जेरिको ने 2005 को हुए WWE ड्राफ्ट में हाइलाइट रील में यह ऐलान किया कि रॉ के पहले ड्राफ्ट में चुने जाने वाले स्टार अभी उनके साथ होंगे। जैसे ही ड्राफ्ट में नाम का ऐलान हुआ, क्राउड़ में खलबली मच गई, क्योंकि वो स्टार थे WWE चैम्पियन जॉन सीना। क्रिस जेरिको भी यह बात मान गए कि यह बात बड़ा पल है और उनका मुंह भी खुला रह गया, उन्होंने उसके बाद तालियों के साथ सीना का रिंग में स्वागत किया। हाइलाइट रील के सबसे यादगार पल में खलल डाला क्रिसचन ने और उनके बॉडीगार्ड टाइसन टोमको ने। उसके बाद दोनों ग्रुप में बात हुई और अंत में जेरिको और सीना खड़े रहे। # अंडरटेकर को रॉ में चुना गया विंस मैकमैहन ने अंडरटेकर से वादा किया था कि 2005 में होने वाले ड्राफ्ट में सबसे पहले उन्हें ही ड्राफ्ट किया जाएगा। रिक फ्लेयर ने अंडरटेकर को रॉ में चुना था, इस बात की उम्मीद किसी को नहीं थी, क्योंकि रैसलमेनिया 18 में अंडरटेकर ने रिक फ्लेयर को हराया था। हालांकि फ्लेयर ने सबसे पहले अंडरटेकर को चुनकर रॉ में भेजा और उससे पहले विंस ने सबसे पहले द रॉक को चुना। इस सब के बाद अंडरटेकर काफी हैरान हुआ और उस दिन जो भी रॉ में हुआ, उससे उन्हें गुस्सा भी बहुत आया। द अंडरटेकर विंस के पास गए और उन्हें अपना फ़ैसला बदलने के लिए कहा, लेकिन विंस कुछ नहीं कर सकते थे। लेखक- प्रत्यय घोष, अनुवादक- मयंक महता