2005 में हुए WWE ड्राफ्ट में पहले स्मैकडाउन में कोई भी चैम्पियन देखने को नहीं मिला, उसके बाद 6 मैन एलिमिनेशन मैच हुआ, जिसे अंत में जेबीएल ने जीता। हालांकि मैच के बाद जेबीएल हैरान रह गए, क्योंकि इस बात का ऐलान हुआ कि वो सिर्फ वर्ल्ड हैविवेट चैंपियनशिप के लिए नंबर 1 कंटेंडर है, क्योंकि बतिस्ता को स्मैकडाउन में ड्राफ्ट कर दिया गया था। बतिस्ता रिंग मेन आए और जेबीएल के सामने चैंपियनशिप को लेकर खड़े हो गए। उसके बाद अगले कुछ महीनों तक दोनों के बीच चैंपियनशिप के लिए कई बार लड़े, लेकिन हर बार जीत बतिस्ता की ही हुई।
Edited by Staff Editor