2005 में हुआ WWE ड्राफ्ट अब तक के सबसे यादगार ड्राफ्ट में से हैं। उस रात ओलंपिक गोल्ड मेडलिस्ट कर्ट एंगल ने वापसी की मंडे नाइट रॉ में और रिंग के अंदर उन्होंने रिक फ्लेयर और ट्रिपल एच को कंफ्रंट किया और शानदार प्रोमो दिया। अंगल ने रॉ के एक यादगार सेगमेंट में ट्रिपल एच और रिक फ्लेयर की खूब निंदा की। हालांकि ट्रिपल एच और कर्ट अंगल के बीच मैच नहीं हुआ, क्योंकि शॉन माइकल बीच में आए और उन्होंने एंगल को वेंगीनेंस 2005 में मैच की चुनौती दे डाली, जिसका रिमैच रैसलमेनिया 21 में हुआ।
Edited by Staff Editor