क्रिस जेरिको ने 2005 को हुए WWE ड्राफ्ट में हाइलाइट रील में यह ऐलान किया कि रॉ के पहले ड्राफ्ट में चुने जाने वाले स्टार अभी उनके साथ होंगे। जैसे ही ड्राफ्ट में नाम का ऐलान हुआ, क्राउड़ में खलबली मच गई, क्योंकि वो स्टार थे WWE चैम्पियन जॉन सीना। क्रिस जेरिको भी यह बात मान गए कि यह बात बड़ा पल है और उनका मुंह भी खुला रह गया, उन्होंने उसके बाद तालियों के साथ सीना का रिंग में स्वागत किया। हाइलाइट रील के सबसे यादगार पल में खलल डाला क्रिसचन ने और उनके बॉडीगार्ड टाइसन टोमको ने। उसके बाद दोनों ग्रुप में बात हुई और अंत में जेरिको और सीना खड़े रहे।
Edited by Staff Editor